Wishkey : इस शराब की होली से पहले हो रही है ताबड़तोड़ बिक्री, खरीदने के लिए लोग हुए पागल
देश में होली का त्योहार आने वाला है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। होली से पहले शराब की बिक्री में काफी उछाल आया है। लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं।
इस दौरान स्कॉटलैंड की दिग्गज व्हिस्की कंपनी विलियम ग्रांट एंड संस के लिए भारत तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में उभरा है। यह कंपनी ग्लेनफिडिच, मंकी शोल्डर, बालवेनी जैसे प्रीमियन व्हिस्की ब्रांन्ड्स के साथ हेंड्रिक्स जिन का भी निर्माण करती है।
पिछले 4 वर्षों में भारत में कंपनी की बिक्री तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे विकसित बाजारों की तुलना में भारत में अभी भी बिक्री काफी कम है, लेकिन बड़े बाजारों में से सबसे तेज बढ़ोतरी भारत में ही हुई है। भारत इसके सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया है।
छोटे शहरों में भी बढ़ी डिमांड–
प्रीमियम व्हिस्की की मांग केवल बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों में भी बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, विलियम ग्रांट एंड संस नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करके और मार्केटिंग प्रयासों को बढ़ाकर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है।
कंपनी भारत के स्थिर राजनीतिक माहौल और बढ़ती अर्थव्यवस्था को बाजार में अपनी सफलता के प्रमुख कारकों के रूप में देखती है। स्थानीय भारतीय व्हिस्की ब्रांडों से प्रतिस्पर्धा के बावजूद, कंपनी प्रीमियम व्हिस्की की मांग में निरंतर वृद्धि के बारे में आशावादी है, जिससे सभी ब्रांडों को लाभ हो रहा है।
लगातार बढ़ रही बिक्री-
कंपनी के मुताबिक, कोरोना काल 2019 की तुलना में कारोबार अभी तीन गुना तक बढ़ चुका है। इससे देश का राजस्व भी बढ़ा है। बिक्री में ये उछाल साल 2019 से 2023 के बीच आया है। अभी आने वाले दिनों में इसकी बिक्री और बढ़ने की संभावना है।