IRCTC : ये सुपरफास्ट ट्रेन हवाई जहाज को भी करती है फेल, 1400 KM की है कुल यात्रा

आजादी के बाद से भारत ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर काफी ध्‍यान दिया है. पिछले कुछ वर्षों में हाई-स्‍पीड ट्रेन चलाने की दिशा में काफी काम किया गया है.

देश में बुलेट ट्रेन को लॉन्‍च करने से पहले सेमी हाई-स्‍पीड का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन उसी का नायाब उदाहरण है. भारतीय रेल न केवल मालवाहक ट्रेनों बल्कि यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने पर भी काम कर रहा है.

यही वजह है कि सुपरफास्‍ट श्रेणी की ट्रेनों की औसत रफ्तार 90-110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 130 किलोमीटर तक हो गई है. तेजस राजधानी ट्रेनों की रफ्तार तो 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच चुकी है.

दूसरी तरफ, वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन भी फर्राटा भर रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍थान करते ही हवा से बातें करने लगती है.

देश की राजनीतिक राजधानी नई दिल्‍ली से चलकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक जाने वाली तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस न केवल अपनी सुविधाओं, बल्कि रफ्तार के लिए भी जानी जाती है ।

नई दिल्‍ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस में खानपान की भी उत्‍तम सुविधा रहती है. हालांकि, टिकट बुक कराते समय आपको फूड वाले कॉलम को सेलेक्‍ट करना पड़ता है.

यात्रियों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के भोजन की व्‍यवस्‍था रहती है. जिस तरह के फूड का चयन किया जाता है, वह यात्रा के दौरान मुहैया कराया जाता है.

स्‍पीड और खाने के साथ ही इस ट्रेन की एक और विशेषता है. नई दिल्‍ली-मुंबई तेजस राजधानी 1400 किलोमीटर तक की यात्रा के दौरान महज 6 स्‍टेशनों पर ठहरती है.

465 किलोमीटर पर पहला स्‍टॉपेज-

नई दिल्‍ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान करते ही हवा से बातें करने लगती है. तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 4:55 बजे प्रस्‍थान करती है.

यह सुपरफास्‍ट ट्रेन 465 किलोमीटर की यात्रा तय कर सीधे कोटा (राजस्‍थान) में ठहरती है. मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन कोटा में सिर्फ 10 मिनट के लिए ठहरती है.

बता दें कि इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक तरीके से खुलते और बंद होते हैं. ऐसे में यदि यह ट्रेन किसी नॉन स्‍टॉपेज स्‍टेशन पर रुकती है तो इसके दरवाजे नहीं खुलते हैं.

1400 KM की कुल यात्रा-

मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन 140 किलोमीटर की रफ्तार से 1380 किलोमीटर का सफर तय करती है. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से मुंबई सेंट्रल के बीच यह ट्रेन सिर्फ 6 स्‍टेशनों पर ठहरती है.

दिल्‍ली मुंबई तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान करने के बाद कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहरती है. इस ट्रेन की गिनती देश की प्रीमियम ट्रेनों में होती है.

दिल्‍ली और मुंबई के बीच के सफर को आसान और द्रुत करने की योजना के तहत तेजस राजधानी का परिचालन इन दो महानगरों के बीच शुरू किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *