दिसंबर से शुरू होने वाले नए एक्सप्रेसवे से अब 2 घंटे में तय कर पाओगे, पहाड़ों का सफर

Expressway

दिल्ली की गर्मी, पानी या फिर सर्दी के मौसम से छुटकारा पाना चाहते हैं और बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो अब दिल्ली वालों के लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा। दिल्ली से देहरादून के लिए 212 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस एक्सप्रेस वे से आप केवल 2 घंटे में देहरादून और 1 घंटे में हरिद्वार जा सकते हैं।

भारत के केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम इस साल के अंत तक पूरा हो पाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के कुल लागत 12000 करोड रुपए की है। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री ने 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे के बारे में कहा कि लगभग इस रोड 60 से 70% काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने अयोध्या पर्व को संबोधित करते हुए बताया “दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। अब इस एक्सप्रेस-वे से लोग दिल्ली से हरिद्वार में देहरादून का सफर 1 से 2 घंटे में पूरा कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने खुद गुरुवार को इस एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी किया।”

एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक “एक्सप्रेसवे को चार भागों में विभाजित किया है। दिल्ली में अक्षरधाम के पास में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, बागपत, शामली,सहारनपुर से उत्तराखंड में देहरादून तक इसको बनाने का काम किया जा रहा है।”

एक स्टेटमेंट के अनुसार पूरे एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कई तरह के विशेष नियम बनाए गए हैं। इसमें वन्यजीवों क्या भी खास ख्याल रखा जाएगा। गणेशपुर से देहरादून तक का मार्ग वन्यजीवों के लिए बिल्कुल सुरक्षित रखा गया है। इस बयान में 12 किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क, 6 पशु अंडर पास, दो हाथी बायपास, दो बड़े पुल और 13 छोटे पूल बनाने का काम किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *