जबरदस्त रेंज और धांसू फीचर्स के साथ Porsche ने लॉन्च की ये शानदार SUV, जानें कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है। सिर्फ रेगुलर यूज्ड व्हीकल ही नहींं, लग्जरी SUVs भी लोग अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ही खरीद रही है। यही वजह है कि लग्जरी कार कंपनिया भी लगातार अपने ईवी का विस्तार कर रही है।
इसी कड़ी में जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Porsche Macan को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स में उतारा है लेकिन भारतीय बाजार में सिर्फ एक वैरिएंट Macan Turbo को ही बेचा जाएगा।
शानदार लुक और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आयी Porsche Macan Turbo EV की शुरुआती कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। Porsche ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरु कर दी है। वहीं इसकी डिलीवरी साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं SUV की डिजाइन की बात करें तो इसे स्पोर्टी लुक के साथ तैयार किया गया है। Macan इलेक्ट्रिक SUV का डिज़ाइन Porsche Taycan के जैसी ही दिखती है। इस SUV में डे-टाइम रनिंग लैंप के लिए 4 एलईडी एलीमेंट दिए गए हैं।