महिला ने केवल 800 रुपये में खरीदा विंटेज सूटकेस, जब खोला तो पैरों तले खिसकी जमीन, मिला ‘कीमती खजाना’!
एक महिला ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उसने एक पुराना सूटकेस केवल 823 रुपयों में खरीदा था. इस सूटकेस को खरीदने का मकसद अपने एंटीक कलेक्शन में पुरानी चीज को रखना था. पर जब इस महिला ने इस सूटकेस को खोला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई क्योंकि यह सूटकेस तो खजाने से भरा हुआ था. खाजाने के बारे जानने के बाद महिला को हैरानी हुई कि बेचने वाले ने सूटकेस इतना सस्ता कैसे बेच दिया.
शुरू में महिला को यही लगा कि उसे केवले एक शादी की खूबसूरत ड्रेस और कुछ सिर के परदे मिले हैं, लेकिन जब उसने पूरे सूटकेस को अच्छे देखा तो उसके तो होश ही उड़ गए. इस महिला ने सोशलमीडिया पर अपनी चीजों को दिखाते हुए बतया कि जिसने भी यह सूटकेस केवल 10 डॉलर (830 रुपये) में रखा है, उसने यकीनन इसे नहीं खोला होगा.
इस सूटकेस को खोलने में महिला को करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. पर जब उससे यह सूटकेस आखिर खुल गया तो उसे अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ. पहले वीडियो में महिला ने केवल वेडिंग ड्रेस की ही बात की, लेकिन दूसरे वीडियो में उसने बताया कि उसे एंटीक कपड़ों का खजाना मिला है.
वेडिंग ड्रेस के साथ से खूबसूरत दानों वाला बीडिंग हेडपीस मिला, इसके बाद उसे एक सफेद फूलों वाला क्राउन मिला और उसके साथ एक एक घूंघट जो कि बढ़िया हालत में था. जब इनके साथ के कपड़ों पर महिला ने गौर किया तो पाया कि ये बच्चों के कपड़े हैं. इनमें तीन क्राउन और तीन अलग- अलग साइज के बच्चों के कपड़ों थे.
ये खूबसूरत क्राउन बच्चों के बैप्टिज्म रस्म के लिए रहे होंगे. इस तरह के क्राउन बच्चों को तब पहचाए जाते हैं जब चर्च के पादरी उन्हें क्रिश्चियन धर्म में शामिल करते हैं. इसी रस्म को बैप्टिज्म कहते हैं. ये क्राउन और बच्चों के कपड़े बहुत ही कीमती दिख रहे हैं. इस बीचविचबार्स यूजरनेम की टिकटॉक क्लिप पर 4.5 लाख व्यूज आ चुके हैं. लोग कमेंट में इसके समय और इनकी कीमतों का भी कयास लगा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग इन कपड़ों की भी असल कहानी जानना चाहते हैं.