दुनिया का सबसे अजीब आईलैंड, जहां सुविधा के नाम पर नहीं मिलेगा कुछ, फिर भी जाते हैं हजारों सैलानी
यूं तो दुनिया में ऐसे कई आइलैंड हैं, जहां लोग छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं. आइलैंड के बारे में सोचने पर एक शांत और खूबसूरत जगह की तस्वीर मन में उभरती है और यहां जाकर हमारा मूड पूरी तरीके से फ्रेश हो जाता है. इसका क्रेज ट्रेवलर्स के बीच इसलिए बढ़ा है क्योंकि आजकल लोगों का टेस्ट पूरी तरीके से बदल चुका है. लोग अब भीड़-भाड़ वाली जगह को छोड़कर ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जो लोग कम हो! ऐसे में द्वीप सबसे बेस्ट ऑप्शन है. वैसे आपकी जानकारी के लिए इस धरती पर कई अनोखे द्वीप मौजूद है. जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक द्वीप इन दिनों चर्चा में है.
हम जिस द्वीप के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम आइलैंड ऑफ हरम. यहां आप गनजे द्वीप से महज 15 मिनट में पहुंच सकते हैं. इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये आइलैंड इतना छोटा है कि आप इसे महज दो घंटे में पूरा घूम सकते हैं. यहां के रेतीले किनारों में से एक शेल बीच है जिसे देखने पर लगता है कि आप कैरेबियन द्वीपों में से किसी एक में आ गए हैं. अगर आकर्षण की बात की जाए तो यहां के रेतीले किनारों में से एक शेल बीच है. जिसे देखने के दुनियाभर से लोग आते हैं.
क्या-क्या मिलती है सुविधा
आपको हैरानी होगी कि यहां कार नहीं जा सकती है और इसे लाना भी यहां प्रतिबंधित भी है. जिस कारण जरुरत की चीजों के लिए ह इस वजह से लोग यहां राशन आदि का सामान कई दिन पहले ही ऑडर कर देते हैं. डॉलफिन भी यहां बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं जो गर्मी के मौसम में खासा आर्षकण होते हैं, जबकि सील भी किनारों पर कम देखने को नहीं मिलती हैं.सुविधा की बात की जाए तो इस छोटे से द्वीप में केल 85 लोग रहते हैं. जिनके लिए एक स्पेशल कॉन्सटेबल, दो पब के अलावा दुनिया का सबसे छोटा फायर स्टेशन और एक प्राइमरी स्कूल है. यहां पर्यटकों के लिए अच्छे-खासे होटल है इसके अलावा यहां कैटरिंग वाले अपार्टमेंट है. जहां अगर आप ऑफ सीजन में आएंगे तो आपको आराम से जगह मिल जाएगी.