WPL 2024: डेब्यूटेंट ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी पर पानी फिरने से बचाया, आखिरी गेंद पर दिलाई मुंबई इंडियंस को जीत, VIDEO
WPL यानी महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का इससे धमाकेदार और रोमांचक आगाज नहीं हो सकता था. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहले ही मैच में इतनी तगड़ी फाइट देखने को मिलेगी, किसी ने नहीं सोचा था. इतने तगड़े मैच में रन खूब बरसे. रनों की ये बारिश दोनों टीमों की ओर से उनके स्टार खिलाड़ियों ने की. लेकिन वो कहते हैं ना कि बाजी उसी की होती है जो खेल खत्म करता है. और, ये काम WPL में डेब्यू कर रही 29 साल की केरल की ऑलराउंडर एस. संजना ने मुंबई इंडियंस के लिए खूब किया.
मुंबई और दिल्ली के बीच WPL के दूसरे सीजन का ये मैच कुछ ऐसा चला कि जीत और हार की सुई आखिरी गेंद पर आकर अटक गई. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर एस. संजना थीं. डेब्यू कर रहे खिलाड़ी से ऐसे लक्ष्य को पाने की उम्मीद करना थोड़ी बेमानी ही थी. वो भी उस खिलाड़ी से जो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरती हो. लेकिन, फिर सिक्के का दूसरा पहलू ये भी है कि यही वो पल होते हैं जो खिलाड़ी को जीरो से स्टार बनने का मौका देते हैं. एस. संजना ने बगैर लड़े हथियार डालने के बजाए मौके को भुनाया और स्टार बन गईं.
डेब्यूटेंट ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा बदला मैच का समीकरण
मुंबई इंडियंस की डेब्यूडेंट ऑलराउंडर ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा और टीम को WPL 2 के ओपनर में जीत दिला दी. उन्होंने ये सिक्स कैप्से की गेंद पर मारा, जो कि मैच में एक घंटे पहले तक 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेल स्टार थीं. लेकिन, जो खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की हार की वजह हो सकता था. डेब्यूटेंट संजना ने उसके खिलाफ लास्ट बॉल पर सिक्स जड़कर, उसे दिल्ली कैपिटल्स की हार की वजह बना दिया.