15 दिन में लिख डाली स्क्रिप्ट, पक्के दोस्तों को झट से किया कास्ट

साल 1989 में एक फिल्म आई थी जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. उस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम लखन’ का नाम पढ़ते ही आपके दिमाग में सबसे पहले 1, 2 का 4 ..माई नेम इस लखन गाना आया, तो आप अकेले नहीं हैं.

इस फिल्म की रिलीज को 35 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी ‘राम लखन’ के गाने सुनते कदम अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. इस फिल्म की स्टोरी और गाने जितने दिलचस्प थे, उतनी ही दिलचस्प इस फिल्म को बनाने के पीछे की कहानी थी.

फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को लेकर ज्यादातर चीजें पहले से तय नहीं थीं, लगभग हर चीज को सेट पर फाइनल कर के शूटिंग की गई थी. अब ये जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर कोई इतने कम समय में यूं ही झटपट फिल्म कैसे बना सकता है, तो भूलिए मत यहां बात शोमैन सुभाष घई की हो रही है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *