Xiaomi का आरोप, भारत सरकार की वजह से परेशान हैं सप्लायर्स; जानें पूरा मामला
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ा शेयर चाइनीज टेक कंपनियों के पास है और Xiaomi भी इन्हीं में से एक है। अब Xiaomi ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के चाइनीज कंपनियों को लेकर रवैये के चलते सप्लायर्स चिंतित हैं और उन्हें परेशानी हो रही है।
यह जानकारी मामले से जुड़े एक लेटर के जरिए सामने आई है।
Xiaomi के पास भारत के स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ा करीब 18 पर्सेंट शेयर है। 6 फरवरी को भेजे गए एक लेटर में शाओमी ने सरकार से ऐसे कदम उठाने की मांग की है, जिससे सप्लायर्स में विश्वास पैदा किया जा सके। कंपनी ने सरकार से कहा है कि बार-बार चाइनीज कंपनियों पर सरकारी एजेंसियों की जांच के चलते सप्लायर्स अपने कदम पीछे खींच रहे हैं।
भारत में मैन्युफैक्चरिंग करता है शाओमी
चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी अपने स्मार्टफोन्स भारत में मैन्युफैक्चर करता है और इसके लिए ज्यादातर कंपोनेंट्स भारत में ही मिल जाते हैं। हालांकि, कई पार्ट्स और कंपोनेंट्स चीन से इंपोर्ट करने पड़ते हैं। सरकार ने पूछा था कि देश का कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर किस तरह बेहतर किया जा सकता है, जिसके जवाब में शाओमी ने यह लेटर सरकार को भेजा है।