फोन जितना पतला है शाओमी का नया पावरबैंक, कीमत 2000 रुपये से भी कम

पावरबैंक खरीदने का प्लान है, तो Xiaomi का नया पावनबैंक आपको पहली ही नजर में पसंद आ सकता है। दरअसल, Xiaomi में अपना सबसे स्लिम पावरबैंक Xiaomi Ultra-Thin Power Bank 5000mAh लॉन्च दिया है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह 5000 एमएएच बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। आपको जानकर हैरानी होगी इसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

बस इतनी है कीमत

शाओमी का नया पावर बैंक बेहद पतला और हल्का है। कम बैटरी कैपेसिटी होने की वजह से यह ज्यादातर फोन को पूरी तरह चार्ज नहीं कर सकता। Xiaomi Ultra Thin Power Bank 5000mAh पावरबैंक की कीमत ~$20 (लगभग 1657 रुपये) है और यह पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पावरबैंक पतला और लाइटवेट भी

यह प्रोडक्ट मात्र 10 मिमी पतला है और इसका वजन केवल 93 ग्राम है। इस प्रकार, इसे कार्ड की तरह शर्ट की जेब में भी रखा जा सकता है। इसकी बॉडी को NCVM (नॉन-कंडक्टिव वैक्यूम मेटलाइजेशन) कोटिंग से ट्रीट किया गया है। इसलिए, यह मेटर के टुकड़े जैसा दिखता है और चमकता भी उसी जैसा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *