अगर आपके पास भी है पुराने नोट या सिक्का, तो आप बन सकते हैं लखपति, जानें इसे कैसे बेचें?
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से आज कल घर बैठे पैसे कमाना कौन नहीं चाहता। ऊपर से इसके लिये मेहनत भी ना करनी पड़े, तो सोने पे सुहागा। हाल के दिनों में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। लोग अपने पास पड़े हुए पुराने सिक्के और पुराने नोटों को बेच कर लाखों या करोड़ों रूपये कमा रहे हैं। भले ही ये बात विश्वास करने लायक ना हों, लेकिन ये सच है।
कई लोगों ने अपने पास पड़े पुराने और ऐतिहासिक सिक्के या नोटों को बेच कर लाखों रूपये कमाये हैं। ये वाकये खबरों में भी प्रकाशित हो चुके हैं, जिसके बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि कैसे वे अपने पास पड़े पुराने सिक्कों को बेच कर उनसे रूपये कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं।
कौन से सिक्के या नोट हैं बिकने लायक
किसी भी चीज का एक आकर्षण होता है, जो लोगों को अपनी तरफ खींचता है। ऐसे में आपका सिक्का या नोट ऐसा होना चाहिये, जिसमें कुछ ऐसा हो, जो अपने आप में विशेष हों। जैसे कि आपको पुराने एक रूपये का सिक्का याद होगा, जिसमें गेगूं की बालियों की छवि अंकित होती थी। या फिर 10 रूपये का वो मोर वाला नोट। इसी तरह आप 25 पैसे के सिक्के, दो रूपये के नोट या फिर 5 रूपये के नोट को भी देख सकते हैं।
किस सिक्के की मिलेगी कितनी कीमत
इन सिक्कों और नोटों पर अगर सीरियल नंबर हो तो काफी अच्छा होगा। चीजें, जितनी पुरानी होती जाती हैं, उनका महत्व भी उतना बढ़ता जाता है। ऐसे में आप अपने पुराने नोटों और सिक्कों पर अंकिंत साल को जरूर देखें। 1 रूपये का जो सिक्का ऑनलाइन 10 करोड़ रूपये में कुछ दिनों पहले बिका था, उस पर साल 1885 लिखा था, जिस वजह से उसकी इतनी बड़ी कीमत लगायी गयी।
ऐसे ही कई पुराने सिक्के और नोट ऑनलाइन बेचे और खरीदे गये हैं। कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट संग्रहित करने का शौक होता है। इस लिये वे हर कहीं से ऐसी चीजें जुटाना चाहते हैं। आप अपने पास रखे सिक्के या नोटों की जानकारी देकर उन्हें वे बेच सकते हैं।
कैसे बेचें अपने पुराने सिक्के या नोट
सबसे पहले आप अपने पास पड़े पुराने सिक्कों और नोटों को एक साथ जमा कर लें। इन्हें ध्यान से देख कर विशेष सिक्कों और नोटों को निकालें। आपको अगर कोई सिक्का या नोट विशेष लग रहा है तो उसकी एक साफ तस्वीर ले लें। इस तस्वीर को ईबे, क्विकर, ओएलएक्स, इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट्स पर अपलोड करें। कंपनी आपके सिक्के का विज्ञापन दिखायेगी। इच्छुक लोग इसे देख कर आपसे इन्हें खरीदने के लिये संपर्क करेंगे। आप उनके साथ विचार-विमर्श कर अपना सिक्का या नोट बेच सकते हैं।