टैक्सी ड्राइवर को लगी 25 करोड़ की लॉटरी, बनी परेशानी का सबब, रिश्तेदार के घर में छुपाना पड़ रहा सर

कहते हैं किस्मत चमकने में देर नहीं लगती। समय अच्छा चल रहा हो, तो गरीब के घर भी खजाना आ जाता हरै और कुछ ऐसा ही हुआ था केरल के एक 30 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर अनूप के साथ हुआ। गत 18 सितंबर को किस्मत अनूप पर मेहरबान हुई और उनकी 25 करोड़ की लौटरी लग गयी।

खास बात ये है कि लॉटरी लगने के महज एक दिन पहले ही अनूप ने 3 लाख का लोन लिया था और वो बतौर बावर्ची काम करने के लिये मलेशिया जाने वाला था, क्योंकि उसकी टैक्सी ड्राइविंग से घर का खर्च चला पाना मुश्किल हो रहा था।

25 करोड़ बने परेशानी का सबब

हालांकि, अब यही लॉटरी जीतना अनूप के लिये मुश्किल बन गया है। वे इतने तंग आ गये हैं कि अब अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं। दरअसल, जब से कैरल के इस टैक्सी ड्राइवर ने 25 करोड़ की लॉटरी जीती है, तभी से जरूरतमंद लोगों का जमावड़ा उनके घर के बाहर लगने लगा है।

कई लोग तो उन्हें मदद के लिये चिट्ठियां तक लिख रहे हैं, जिससे तंग आकर अनूप, उसकी पत्नी और बच्चा रिश्तेदार के घर में रहने को मजबूर हो गये हैं।

लॉटरी जीतने से एक दिन पहले लिया था लोन

अनूप ने 25 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद बताया था कि अब वे मलेशिया नहीं जा रहे हैं और न ही उन्हें लोन की जरूरत है। बैंक ने उसी दिन उन्हें लोन अप्रुव करने के लिये फोन किया था। वे मलेशिया भी नहीं गये, लेकिन वे आने वाली मुसीबत से अंजान थे।

अनूप पिछले 22 वर्षों से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे और पहले भी उन्हें छोटी मोटी रकम मिली थी।

लॉटरी जीतने के बाद अनूप ने मीडिया को बताया था कि “मैं जीतने की उम्मीद नहीं कर रहा था और इसलिए, मैं टीवी पर लॉटरी के नतीजे भी नहीं देख रहा था। हालांकि, जब मैंने अपना फोन चेक किया, तो मैंने देखा कि मैं जीत गया हूं। मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ और मैंने इसे अपनी पत्नी को दिखाया। उसने पुष्टि की कि यह जीतने वाला नंबर था”।

“लेकिन मैं अभी भी तनाव में था, इसलिए मैंने एक महिला को बुलाया जिसे मैं जानता हूं और जो लॉटरी टिकट बेचती है और उसे मेरे टिकट की एक तस्वीर भेजी। उसने पुष्टि की कि यह जीतने वाली संख्या थी”।

टैक्स कटने के बाद अनूप को महज 15 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, उनके घर के बाहर अब लोगों की भीड़ जमी रहती है, कि वे उन पैसों से उनकी मदद कर दे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *