YouTube-Instagram की तरह Telegram से भी होगी कमाई, यूजर्स के आएंगे मजे!
यूट्यूब, इंस्टाग्राम की तरह अब आप टेलीग्राम से भी मोटी पैसा छाप सकेंगे. प्लेटफॉर्म पर आपको जल्द ही पैसा कमाने का मौका मिलने वाला है. दरअसल प्लेटफॉर्म टेलीग्राम चैनल ओनर्स के लिए एड प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है. टेलीग्राम के CEO Pavel Durov के मुताबिक, अब चैनल ओनर्स के मजे आने वाले हैं. कंपनी ने आने वाले महीने में एड प्लेटफॉर्म से पर्दा उठाने की योजना का खुलासा कर दिया है. इस फीचर से आपको क्या फायदा होगा और आप इससे कैसे कमाई कर सकेंगे इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
एड प्लेटफॉर्म के जरिए चैनल ओनर्स को फाइनेंशियल रिवार्ड्स मिल सकेंगे. एड प्लेटफॉर्म TON ब्लॉकचेन पर काम करेगा, जिसमें गिफ्ट्स टोनकॉइन (क्रिप्टो करेंसी) में दिए जाएंगे.
चैनल ओनर्स की होगी कमाई
जिन लोगों के टेलीग्राम पर चैनल हैं उनके चैनल्स पर दिखने वाले एड्स से जो रेवेन्यू आएगा, उसका 50 प्रतिशत उन्हें मिलना शुरू हो जाएगा. टेलीग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है इसके चैनल्स को देखने वाली ऑडियंस लाखों में हैं.