Yuvraj Singh Biopic: 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो पर बनने जा रही बायोपिक, कौन बनेगा युवराज सिंह?

पिछले कुछ सालों में बायोपिक का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. जितना ऑडियंस को दूसरे जॉनर की फिल्में पसंद आती है, उतना ही बायोपिक्स पर भी प्यार लुटा रहे हैं. राजनीति हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कोई ऐसी घटना, जो एक नए तरीके से लोगों तक पहुंचनी चाहिए या फिर उसकी पॉपुलैरिटी बहुत तगड़ी हो, उसे मेकर्स अक्सर बनाने की प्लानिंग कर लेते हैं. पिछले 12 महीनों की बात की जाए तो कई बायोपिक आ चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनका रोल सुशांत सिंह राजपूत ने किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर भी फिल्म बन चुकी है. इसी बीच पता लगा कि 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह की बायोपिक कंफर्म हो चुकी है. उन्हें देश कभी भूल नहीं सकता. जिस वक्त युवराज सिंह अपने शरीर से एक अलग जंग लड़ रहे थे. उसी दौरान उन्होंने मैदान पर अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी जान लगा दी.
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम की 2011 वर्ल्ड कप जीत के वो हीरो हैं, जो मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी उन्होंने अपनी टीम को पूरा योगदान दिया था. वो भारत की जीत के हीरो होने के साथ ही रियल लाइफ हीरो भी हैं. वर्ल्ड कप जीत के बाद ही उन्हें कैंसर होने की बात का खुलासा किया था. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक रह गया था. युवराज सिंह की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. कई दिनों से उनकी बायोपिक की खबरें थी, जो फाइनली अब कंफर्म हो चुकी है.
युवराज सिंह पर बनने जा रही फिल्म
क्रिकेट प्रेमियों के लिए गजब की खबर आई है. युवराज सिंह पर बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है. प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने हाल ही में युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म को रवि भागचंदका डायरेक्ट करेंगे. भूषण कुमार कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस लिस्ट में ‘एनिमल’, ‘कबीर सिंह’ और ‘तानाजी’ भी शामिल है. खुद भूषण कुमार ने बताया कि, वो युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
भूषण कुमार ने बताया कि युवराज सिंह का जीवन पैशन, जीत और जुनून की एक कहानी है. एक होनहार क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट के हीरो और फिर असल जिंदगी में हीरो बनने तक का उनका सफर काफी इंस्पायरिंग है. भूषण कुमार ऐसी कहानी लाने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसे बड़े पर्दे पर बताया और सुना जाना चाहिए. वहीं इस पर युवराज सिंह ने कहा कि, मैं बहुत प्राउड महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण जी और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों फैन्स को दिखाएंगे. वो आगे कहते हैं कि क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान हिम्मत की वजह है.
को-प्रोड्यूसर रवि भागचंदका दूसरी बार किसी क्रिकेटर की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं. युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, युवराज कई सालों से मेरे करीबी दोस्त रहे हैं. काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी को सिनेमाई एक्सपीरियंस में बदलने के लिए हम पर भरोसा किया. युवी न केवल विश्व चैंपियन हैं, बल्कि हर मायने में एक सच्चे लीजेंड हैं. यूं तो अबतक सिर्फ फिल्म का ऐलान हुआ है. जल्द ही पिक्चर पर काम शुरू हो जाएगा. हालांकि, फिल्म में उनका किरदार कौन निभाएगा, इसका ऐलान अबतक नहीं किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *