दोस्ती रखेगा तो तरक्की करेगा… पाकिस्तान को फारूक अब्दुल्ला की नसीहत

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता जगजाहिर है. पाक आए दिन भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देता रहता है जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देती है. भारत-पाक के रिश्तों को लेकर जमकर राजनीति भी होती है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पड़ोसी देश को समझना चाहिए कि अगर वे दोस्ती रखेंगे तो दोनों आगे बढ़ेंगे. अगर दुश्मनी रखेंगे तो उनकी तरक्की कमजोर होगी.
दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सिख समुदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कश्मीर में भाईचारा कायम रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाईचारे से हम आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके पिता भी यही चाहते थे और वह कहते थे कि शेरे कश्मीर का क्या इरशाद, हिंदू मुस्लिम सिख इतिहास. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात पर वह आज भी कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे.

#WATCH नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…जहां तक ​​पड़ोसी देश की बात है, उन्हें भी समझना चाहिए कि अगर वे दोस्ती रखेंगे तो दोनों आगे बढ़ेंगे। अगर दुश्मनी रखेंगे तो उनकी तरक्की कमजोर होगी। यह उनकी कमजोरी है और देखिए उनकी क्या हालत है। इसलिए जरूरी है कि वे भी pic.twitter.com/goXRgfmKri
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024

‘पाक दोस्ती में रहेगा तो तरक्की करेगा’
पाकिस्तान के आतंकी हमलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क को यह समझना होगा कि अगर वह भारत के साथ दोस्ती में रहेगा तो दोनों ही देश तरक्की करेंगे. अगर दुश्मनी में रहेगा तो तरक्की कमजोर हो जाएगी.यह उनकी कमजोरी है और इन दिनों पाकिस्तान की हालत क्या हो गई है ये देखा जा सकता है. देश किस राह पर जा रहा है हर कोई देख रहा है.
‘आतंकवाद पाक को कहीं नहीं ले जाएगा’
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि पाक को यह सोचना बेहद जरूरी है कि आतंकवाद उन्हें कहीं नहीं ले जाएगा. आतंकवाद को खत्म करना बहुत जरूरी है. अगर हम लोग एक साथ मिलकर प्यार और मोहब्बत से रहना चाहते है साथ ही तरक्की करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोस्ती और भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भी इसके लिए प्रार्थना की गई. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला ने पाक के साथ अच्छे रिश्ते की बात कही हो. इससे पहले भी कई बार भारत पाक के रिश्तों को लेकर अपनी राय रखते रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *