‘अटल जी की कैबिनेट से बने नया प्रधानमंत्री’, किस नेता की तरफ इशारा कर रही हैं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आरएसएस में भी अच्छे लोग हैं. इस बार अगर आप विद्रोह नहीं करेंगे तो लोकतंत्र नहीं रहेगा. इसलिए अटल जी की कैबिनेट में से कोई एक नया प्रधानमंत्री होना चाहिए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और अटल जी के कैबिनेट में रहे शख्स को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए.
ममता बनर्जी ने साफ कहा कि पीएम मोदी 400 पार की बात कर रहे थे. बीजेपी को एकल बहुमत भी नहीं मिला है. ऐसे में उनकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें और इंडिया गठबंधन को मौका मिलना चाहिए.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए ममता बनर्जी एनडीए गठबंधन के साथ थीं और वह मंत्रिमंडल की सदस्य भी थीं.
ममता बनर्जी के घर गए थे वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनके कैबिनेट के मंत्रियों के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते थे. खुद अटल बिहारी वाजपेयी कोलकाता के कालीघाट में स्थित ममता बनर्जी के पैतृक आवास पर गए थे और उनकी मां से मुलाकात की थी.
ममता बनर्जी प्रायः ही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते रहती हैं. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे के खुलासा के बाद भी ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा कीं.
उन्होंने आज साफ किया कि वह चाहती हैं कि मोदी अब जाएं और इंडिया गठबंधन आएं. वह अन्य घटक दलों से भी चाहती हैं कि देश और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का साथ दें.
एनडीए नहीं, इंडिया गठबंधन का साथ देंगी ममता
ममता बनर्जी ने साफ कहा कि देश और संविधान की रक्षा के लिए वह इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगी. उन्होंने चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं से बात कीं और उन्हें जीत की बधाई भी दी हैं.
उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी को एकल बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में बीजेपी अेकले में संविधान में बदलाव नहीं कर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *