जॉश इंग्लिस ने 43 गेंदों में ठोका शतक, 70 रन छक्के-चौकों से ही बना डाले, टूटा मैक्सवेल-फिंच का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने एक जबरदस्तक शतक जमा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 43 गेंदों में शतक जमा दिया. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 47-47 गेंदों में शतक जमाए थे. इंग्लिस के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक है. यहां उन्होंने फिंच और मैक्सवेल की लिस्ट में जगह बनाई है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2 या उससे ज्यादा शतक जमाए हैं.
एडिनबर्ग में शुक्रवार 6 सितंबर को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की. पिछले मैच के स्टार रहे ओपनर ट्रेविस हेड दूसरे ओवर में ही खाता खोले बिना आउट हो गए थे, जबकि दूसरे युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क भी चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद आए विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने मोर्चा संभाला और ज्यादा समय खर्च किए बिना ही हमला बोल दिया. इस दौरान इंग्लिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *