देश का विदेशी मुद्रा भंडार हुआ 4.8 अरब डॉलर कम, अब रह गया बस इतना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी कर दिए हैं. 9 अगस्त के डेटा के मुताबिक इसमें करीब 5 अरब डॉलर की गिरावट आई है. इसकी एक बड़ी वजह बीते दिनों अंतराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर और अन्य करेंसी की वैल्यू में फेरबदल होना है.इससे जुड़ी पूरी जानकारी रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी की है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 9 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.11 अरब डॉलर रह गया है. जबकि इससे पिछले वाले रिपोर्टिंग वीक में ये 7.53 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में अमेरिकी डॉलर के अलावा पाउंड, येन, रूबल और अन्य करेंसी शामिल होती हैं.सिर्फ गणना की सहूलियत के लिए इन्हें डॉलर में लिखा जाता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार इत्यादि के लिए सर्वमान्य मुद्रा डॉलर ही है.
करेंसी की वैल्यू रही इतनी
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में देश के पास मौजूद फॉरेन करेंसी की वैल्यू 4.08 अरब डॉलर घटकर 587.96 अरब डॉलर रह गई. इसके अलावा विदेशी मुद्रा भंडार में ही शामिल देश का गोल्ड रिजर्व भी इस दौरान घट गया.ये 86 करोड़ डॉलर घटकर 59.24 अरब डॉलर का ही बचा.
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाला स्पेशल ड्रॉइंग राइट भी मिलता है. इसमें इस बार इजाफा हुआ है और ये 12.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.282 अरब डॉलर हो गया. वहीं इस सप्ताह में आईएमएफ के पास ट्रेड के लिए मौजूद रहने वाला भारत का करेंसी रिजर्व 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.64 अरब डॉलर हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *