पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, एस जयशंकर ने की भेंट, कल PM से होगी मुलाकात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रविवार को अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. मुइज्जू की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इस यात्रा पर वह 6 से 10 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे. हालांकि, मालदीव के राष्ट्रपति इस साल जून में भी दिल्ली आए थे. जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. वहीं, आज उनके आगमन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की तस्वीर X पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में राष्ट्रपति मुइज्जू से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि वह भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय वार्ता से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई ऊंचाई मिली है.
कल राष्ट्रपति मुइज्जू का PM मोदी से मुलाकात
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे. जहां उनके कारोबारी कार्यक्रम होंगे. वहीं, कल यानी 7 अक्टूबर को राष्ट्रपति मुइज्जू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात और बातचीत का कार्यक्रम है. एस जयशंकर ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री के साथ मालदीव के राष्ट्रपति की बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी.’
विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल की मालदीव यात्रा के बाद मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. यह इस बात का प्रमाण है कि भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है. वहीं, पिछले एक साल में भारत और मालदीव के संबंध उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं.
भारत मालदीव के आर्थिक स्थिति से अवगत
राष्ट्रपति मुइज्जू का यह भारत दौरा मालदीव के आर्थिक संकट के बीच हो रहा है. ऐसे में वो भारत से द्वीपीय देश की सहायता के लिए आगे आने की अपील करेंगे. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मुइज्जू ने कहा, ‘भारत मालदीव के आर्थिक स्थिति से पूरी तरह अवगत है. हमारे सबसे बड़े डेवलपमेंट पार्टनर होने के होने के नाते वह हमारे बोझ को कम करने और ऐसी चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा.’
ये भी पढ़ें- बीच रास्ते में बिगड़ी यात्री की तबीयत, दिल्ली से लंदन जा रहे विमान की डेनमार्क में इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारी स्थायी मित्रता, जो इतिहास में निहित है, मालदीव और क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए विकसित हुई है. जैसा कि हम भविष्य की ओर देखते हैं, मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी मजबूत होती रहेगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त होंगे.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *