बारिश में कमजोर क्यों हो जाता है टीवी का सिग्नल? DTH छतरी के साथ करें ये जुगाड़
जरा सोचिए आप टीवी पर अपना मनपसंद सीरियल देख रहे हैं और बीच में सिग्नल ही चला जाए. ऐसी समस्या अक्सर बारिश के दिनों में आ जाती है. लेकिन कुछ मामलों में इससे बचा जा सकता है. यहां हम आपको डीटीएच सिग्नल को बेहतर बनाने का तरीका बता रहे हैं.
दरअसल बारिश के मौसम में DTH (Direct-to-Home) सिग्नल कमजोर हो जाता है क्योंकि बादल, बारिश और हवा की दिक्कत सिग्नल के प्रसारण में मुश्किल खड़ी करती हैं. ये समस्या खासकर भारी बारिश या तूफानी मौसम के दौरान होती है, जिसे “रेन फेड” कहा जाता है. इसके कारण टीवी पर पिक्चर फ्रीज हो जाती है या सिग्नल पूरी तरह से गायब हो जाता है. इस समस्या से निपटने के लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं.
DTH डिश को छतरी या शेड से कवर करें
बारिश के सीधे संपर्क में आने से सिग्नल ज्यादा प्रभावित होते हैं, इसलिए DTH डिश के ऊपर छतरी या कोई कवर लगाना एक अच्छा तरीका है. इससे पानी सीधे डिश पर नहीं गिरेगा और सिग्नल की क्वालिटी बेहतर बनी रहेगी. ऐसा करते हुए ये ध्यान दें कि छतरी या शेड डिश के सिग्नल को ब्लॉक न करे, क्योंकि ये भी सिग्नल में बाधा डाल सकता है.
डिश की एलिवेशन और एंगल को सही करें
अगर लगातार बारिश में सिग्नल खोने की समस्या बनी रहती है, तो DTH डिश का एलिवेशन और एंगल चेक कराएं. सही दिशा में डिश लगने से बारिश के दौरान भी सिग्नल बेहतर मिलता है.
सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल करें
सिग्नल बूस्टर एक तरह का डिवाइस है जो कमजोर सिग्नल को बढ़ाकर आपके DTH सिस्टम को बेहतर बनाता है. आप इसे खरीद सकते हैं और इंस्टॉल करवा सकते हैं ताकि बारिश में सिग्नल की समस्या कम हो.
डिश की नियमित सफाई करें
समय-समय पर DTH डिश की सफाई करना जरूरी है. धूल, मिट्टी और पानी जमने से सिग्नल की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. साफ डिश बेहतर सिग्नल कैप्चर करती है.
वाटरप्रूफिंग भी है ऑप्शन
कुछ DTH सर्विस प्रोवाइडर्स वाटरप्रूफ डिश कवर की सुविधा भी देते हैं. ये कवर बारिश के दौरान पानी को दूर रखने में मदद करता है और सिग्नल क्वालिटी में सुधार लाता है.
ये जुगाड़ अपनाकर आप बारिश के मौसम में भी अपने टीवी के DTH सिग्नल को बेहतर बनाए रख सकते हैं और बिना किसी दिक्कत के एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं.