भारत की टेस्ट टीम में 15 महीने बाद लौटेगा ये खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों के साथ मिल सकती है जगह
नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में श्रीलंका में जीत और हार दोनों का स्वाद चखकर लौटी टीम इंडिया फिलहाल आराम फरमा रही है. भारतीय टीम को सीधे अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि 19 सितंबर से शुरू होने वाली है. उस सीरीज की घड़ियां नजदीक आते ही टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में 4 खिलाड़ियों की वापसी होती दिख सकती है. इन चार खिलाड़ियों में एक 15 महीने बाद टेस्ट मैच खेलता दिख सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करेंगे ये 4 खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जिन 4 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, उनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम है. इनमें से बुमराह, अश्विन और जडेजा ने इसी साल मार्च में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लेकिन, शमी को अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जून में ही खेला था. ऐसे में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज के लिए अगर वो चुने जाते हैं तो पूरे 15 महीने बाद टेस्ट मैच खेलते दिखेंगे.
15 महीने बाद टेस्ट खेलते दिखेंगे शमी
शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर हैं. टेस्ट क्रिकेट ही नहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट का कोई मुकाबला खेले भी शमी को बांग्लादेश दौरे के शुरू होने तक 10 महीने बीत चुके होंगे. अच्छी बात ये है कि शमी ने अब नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. उनके उन्हीं अभ्यास को देखकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही ये बता दिया था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो शमी बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेलते दिख सकते हैं.
अश्विन, बुमराह, जडेजा भी कर सकते हैं वापसी
अश्विन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट का अप्रोच अब क्लियर दिखता है. उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में ही खिलाया जाएगा. और, मार्च में इंग्लैंड से घरेलू सीरीज खेलने के बाद अब वो सीधे बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलते दिख सकते हैं.
बुमराह और जडेजा इस साल मार्च में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद T20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया गया था. और, अब उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
WTC फाइनल के लिहाज से बांग्लादेश से टेस्ट अहम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के मकसद से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम रहने वाली है. ऐसे में भारत के लिए शमी, बुमराह, अश्विन और जडेजा की वापसी और भी जरूरी हो जाती है. शमी और बुमराह एक साथ जहां भारत के पेस अटैक को मजबूती देते हैं. वहीं स्पिन में अश्विन और जडेजा की जोड़ी का जलवा दुनिया कई बार देख चुकी है.
पिछले 4 साल में चारों ने झटके हैं खूब विकेट
पिछले 4 सालों में अगर देखेंगे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ये चारों सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. साल 2020 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह ने सबसे ज्यादा 181 विकेट लिए हैं तो अश्विन 180 विकेट के साथ ठीक उनके पीछे हैं. जडेजा के 141 विकेट हैं तो वहीं शमी ने 127 विकेट झटके हैं.