रहने को घर नहीं, पीने को साफ पानी नहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा ये खिलाड़ी

अगर किसी भी व्यक्ति में हौसला और जुनून हो तो वह कड़ी मेहनत से अपने सपने को साकार कर सकता है. परेशानियां तो हम सभी के जीवन में हैं लेकिन जो अपने परेशानियों के सामने नहीं झुकते हैं, वही एक दिन इतिहास रचते हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन जाते हैं. युगांडा के क्रिकेटर जुमा मियागी ने भी एक ऐसा ही इतिहास रच दिया है. युगांडा की टीम पहली बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है. जुमा मियागी भी गेंदबाज के तौर पर इस टीम का हिस्सा होंगे लेकिन यहां तक उनके पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. मियागी ने केवल 21 साल की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है और दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं.
झुग्गियों रहते हैं मियागी, पानी की भी सुविधा नहीं
युगांडा की राजधानी कम्पाला में करीब 60 फीसदी आबादी झुग्गियों में रहती है और तेज गेंदबाज जुमा मियागी भी इसी आबादी का हिस्सा हैं. मियागी कम्पाला के नागुरू झुग्गी बस्ती में बड़े हुए और अभी भी अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. उनके इलाके में पीने का साफ पानी और सीवेज तक की व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधायें भी नहीं हैं लेकिन मियागी अपने जुनून के दम पर इन झुग्गियों से निकले और युगांडा की अंडर 19 टीम के लिए खेला.

View this post on Instagram

A post shared by juma_miyaji57 (@juma_miyaji)

दो साल तक अंडर 19 खेलने के बाद अब मियागी टी20 वर्ल्ड कप की में अपने देश की सीनियर टीम में गेंदबाजी की कमान संभालने वाले हैं. अपने टीम के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. इसके साथ ही जुमा मियागी अपने इलाके में एक प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आमतौर पर मियागी के इलाके में लोगों को फुटबॉल देखने और खेलने का शौक है. अब उनकी वजह से वहां के लोग क्रिकेट मे दिलचस्पी लेने लगे हैं.
संघर्ष देख कोच भी हैरान
भारत के अभय शर्मा फिलहाल युगांडा टीम की कोचिंग कर रहे हैं. जब उन्होंने मियागी समेत टीम के दूसरे खिलाड़ियों के संघर्ष को देखा तो वो भी हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा कि वो भारत में भी झुग्गी देख चुके हैं लेकिन कम्पाला की झुग्गियां मुंबई की धारावी से काफी अलग हैं. उन्होंने बताया कि युगांडा के खिलाड़ी जिन हालात में रह रहे हैं वो सोच से भी परे है. युगांडा के खिलाड़ियों को उम्मीद है कि एक दिन उनकी जिंदगी बदल जाएगी.
मियागी का शानदार प्रदर्शन
जुमा मियागी ने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें 34 विकेट चटकाए हैं. टी20 मुकाबलों में आमतौर पर गेंदबाज की इकोनॉमी ज्यादा रहती है लेकिन मियागी ने 6 से भी कम की रेट से रन दिए हैं. अब उनकी टीम 3 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत करेगी. युगांडा को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें उन्हें अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी से मुकाबला करना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *