200MP वाला स्मार्टफोन कब होगा लॉन्च? लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो वीवो की अपकमिंग सीरीज आपको बेहद अच्छी लग सकती है. वीवो अपनी नई Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है. कंपनी ने ऑफिशियली इस सीरीज का टीजर भी ऑनलाइन सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं.
Vivo X200 सीरीज की भारत में कब होगी एंट्री
कंपनी इस सीरीज को मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है अब भारतीय बाजार में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है. वीवो इस सीरीज में कैमरा के लेकर यूजर की डिमांड को पूरा कर सकता है. कंपनी ने इस सीरीज में कैमरा पर फोकस किया है.
टीजर के मुताबिक, कैमरा दमदार होने वाला है इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल हो सकता है. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए ये बेहतरीन साबित हो सकता है. अगर हम बात करें कि ये फोन भारत में कब अपने दर्शन देगा तो संभावना है कि भारत में ये सीरीज नवंबर के लास्ट वीक में लॉन्च किया जा सकता है.
Expect more. Achieve more.
Aim higher, because the #vivoX200Series delivers.
Coming soon. pic.twitter.com/03S40BtKRV
— vivo India (@Vivo_India) November 25, 2024
Vivo X200 सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर्स
Vivo X200 में आपको 6.67 इंच की LTPS एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. दूसरे वेरिएंट Vivo X200 Pro में आपको 6.78 इंच की 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा अगर हम अपकमिंग सीरीज की बैटरी जिक्र करें तो X200 में आपको 5800mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं X200 Pro में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है. ये दोनों स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकतें हैं. Vivo X200 के प्रो मॉडल में आपको 30W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल सकता है.
X200 Pro में आपको फोटो-वीडियोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों वेरिएंट्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.