82 साल के बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर! Apple Watch ने ऐसे बचाई जान, जानें

Apple Watch ने एक और जिंदगी बचा ली जब 82 साल के एक बुजुर्ग को बीच सड़क में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना यूनाइटेड किंगडम की है जहां टोनी जॉन्सी नाम का 82 साल का बुजुर्ग रोड पार कर रहा था। एक ट्रैफिक सर्कल को जब वह क्रॉस करने लगा तो बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। ऐसे में बुजुर्ग के हाथ पर बंधी एपल वॉच ने उसकी जान बचाने में मदद की। जानें पूरा मामला।

स्मार्टवॉच अब हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं। इनमें मिलने वाले फीचर्स कई बार आदमी की जान बचाने के काम भी आ जाते हैं। एपल वॉच के बारे में अक्सर ऐसी ही खबरें मिलती रही हैं। Apple Insider के अनुसार, एक बार फिर से एपल वॉच ने UK में एक शख्स की जान बचाने में मदद की। घटना 19 जनवरी 2024 की है। यहां के टोनी जॉन्सी नाम के 82 साल के बुजुर्ग को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग शख्स को गहरी चोटें आईं। उसकी कॉलर बोन टूट गई, आंतों में भी गहरी चोट लगी।

शख्स एक ट्रैफिक सर्कल को पार कर रहा था ताकि पार्क की गई अपनी गाड़ी तक पहुंच सके। इसी दौरान उसे स्पीड से आती एक कार ने टक्कर मार दी। उसके गिरते ही एपल वॉच ने झटके को डिटेक्ट कर लिया और इमरजेंसी हेल्प के लिए पूछा। लेकिन व्यक्ति ऐसी हालत में नहीं था कि अलर्ट का जवाब दे सके। जब कोई जवाब नहीं मिला तो एपल वॉच ने ऑटोमेटिकली एक इमरजेंसी हेल्प अलर्ट भेज दिया। समय रहते शख्स के पास मदद पहुंच गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *