3 दशक 3 मूवीज, 1 ही नाम से अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार ने बनाई लगातार फिल्में, तीनों साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक ही नाम बनीं कई फिल्में बार-बार दर्शकों के सामने ‘पार्ट 1’ या ‘पार्ट 2’ के रूप में आती हैं. जबकि कई बार इन्हें सीक्वल का नाम दिया जाता है. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि एक ही नाम पर बनीं फिल्मों का आपस में कोई कनेक्शन नहीं होता. लेकिन सेम टाइटल की वजह से दर्शकों के बीच फेमस हैं. गजब बात ये हैं कि बॉक्स ऑफिस जितनी बार एक ही टाइटल से आई फिल्में आईं. वे बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को मालामाल कर गईं.
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी नाम शामिल है. उनकी एक बिग हिट वाली फिल्म के नाम से अब तक 3 बार फिल्में बन चुकी हैं. इसके साथ ही इसकी चौथी किस्त आने के लिए तैयार हो रही हैं.
यहां हम जिस फिल्म के बारें में बात कर रहे हैं, उस फिल्म क नाम ‘हेराफेरी’ है. जी हां! आपको बता दें कि साल 1976 में ‘हेराफेरी’ नाम से सबसे पहले डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने फिल्म बनाई थी. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, सायरा बानो और सुलक्षणा पंडित लीड रोल में थे ।
फिल्म ‘हेराफेरी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपना कुल बजट भी वसूल लिया और काफी अच्छा मुनाफा भी कमाया. यह 1976 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, 1.6 करोड़ में बनी ये फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आई तो इसने 6 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की ‘हेराफेरी’ के करीब 30 साल बाद इसी नाम से 2 और फिल्में बनीं. लेकिन इस बार इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. वहीं उनकी फिल्म कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में तीन लीड एक्टर थे. प्रियदर्शन ने अपनी वाली ‘हेराफेरी’ के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को चुना था. यह काफी एंटरटेनिंग फिल्म साबित हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियदर्शन ने करीब 7 करोड़ के बजट में बनाया हेराफेरी फिल्म को बनाया था. यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की इसने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये कूट डाली थी. अपने बजट से अधिक कमाई कर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी.
दूसरी वाली ‘हेरा फेरी’ की बंपर सफलता के बाद फिर से सेम टाइटल से ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म बनीं. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इस बार भी फिल्म के लीड रोल में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. हालांकि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन नहीं थे. उनकी जगह नीरज वोरा ने इसे निर्देशित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फिर हेरा फेरी’ 18 करोड़ में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का बिजनेस किया था.
अब ‘हेरा फेरी’ (1976), ‘हेरा फेरी’ (2000), ‘ फिर हेरा फेरी (2006)’ के बाद ‘हेरा फेरी -3’ आने वाली है. कॉमेडी ड्रामा ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसका फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि इस बार आने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ दिखने वाले हैं.