गंगा दशहरे पर गंगाजल के करें कुछ खास उपाय, चमक सकती है आपकी किस्मत

प्रतिवर्ष जेस्ट के महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल गंगा दशहरा पर्व 29 मई को मनाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरे के दिन मां गंगा का जन्म पृथ्वी पर हुआ था इसीलिए गंगा दशहरे पर्व का खास महत्व गंगा दशहरे का पर्व पर दान पुण्य का बड़ा महत्व है।

 सबसे ज्यादा महत्व गंगा स्नान का बताया गया है। गंगा दशहरे पर गंगाजल के कुछ खास उपाय करने से और दान करने से कई परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरे पर गंगाजल के किए जाने वाले खास उपाय..

मोक्ष प्राप्ति का उपाय

गंगा दशहरे वाले दिन शिवलिंग पर गंगाजल का अभिषेक करने से और शिव के पंचाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करने से मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलता है गंगा दशहरे वाले दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है।

कर्ज से छुटकारा

यदि आपके पास बहुत अधिक कर्ज बढ़ गया है और आप इसके बोझ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको पीतल का एक लोटा लेना होगा। इसे पानी से भरकर अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

शनि का दुष्प्रभाव होगा कम

आपको एक लोटे में पानी लेकर उसमें कुछ बूंदे गंगाजल के डालनी होगी और उस पानी को पीपल के पेड़ में चढ़ाना है। ऐसा उपाय करने से आपके जीवन में पढ़ रहे शनि का प्रभाव कम होगा।

हेल्थ प्रॉब्लम

आपको घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन पूजा करते समय अपने घर में कुछ गंगाजल के फूलों का छिड़काव करना होगा। यह गंगाजल की बूंदें आपके घर में या आपके आसपास किसी भी तरह की बीमारी को नहीं आने देंगी।

नकारात्मकता होगी दूर

गंगाजल में सकारात्मक गुणों का भंडार होता है, इसलिए घर के कोनों-कोनों में गंगाजल का छिड़काव जरूरी होता है। गंगाजल की बूंदें आपके घर के नकारात्मक ऊर्जा को निकालकर बाहर फेंक देंगी।

शादी के लिए उपाय

यदि शादी में किसी तरह की देरी हो रही हो या रुकावट आ रही हो, तो आपको नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालनी होगी। उसके बाद स्नान करना होगा। ऐसा आपको लगातार 21 दिन तक करना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *