दुनिया की वो 8 जगहें, जहां इंसानों का रहना असंभव, फिर भी मिलते हैं ऐसे अजीब जीव, साइंटिस्ट भी हैरान!

इंसान ने खुद को इस दुनिया का भगवान मान लिया है. इस वजह से वो जहां भी चाहता है, अपना घर बना लेता है. आपको दुर्गम से दुर्गम परिस्थितियों में इंसान रहते हुए नजर आ जाएंगे. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें (8 Places Totally Inhospitable to Life) हैं, जहां इंसानों का रहना असंभव होता है, इन जगहों को देखकर लगेगा कि यहां जीवन पनप ही नहीं सकता, पर यहां कई ऐसे अजीब जीव मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर साइंटिस्ट भी हैरान हो जाते हैं.

क्लीन रूम- वैज्ञानिकों के लिए साफ कमरे रखना बेहद जरूरी होती है. कई बार दवाओं को बनाने के लिए, सेंसिटिव तकनीकों के आविष्कार के लिए, यहां तक कि नासा जैसी संस्था से जुड़े सामानों को बनाने के लिए क्लीन रूम्स की जरूरत होती है. सबको लगता है कि क्लीन रूम को स्टेराइल किया जाता है, इस वजह से उसमें माइक्रोब बिल्कुल भी नहीं होंगे, पर ये सही नहीं है. वहां भी सैकड़ों ऐसे माइक्रोब्स पाए जाते हैं, जिसने नासा जैसी संस्था को भी परेशान किया है.

मरियाना ट्रेंच- दुनिया की सबसे गहरी जगह, मरियाना ट्रेंच 35 हजार फीट गहरा है. ये प्रशांत महासागर में है. यहां धूप नहीं पहुंच पाती और यहां पानी का दबाव भी इतना ज्यादा है कि इंसान इसमें बहुत नीचे तक नहीं जा सकता. पर सोचिए कि वैज्ञानिकों को इस ट्रेंच की गहराई में भी अमीबा जैसे जीव मिले हैं, जो वैज्ञानिकों को हैरान करते हैं.

डीप सी वेंट- समुद्र के नीचे भी कई ऐसी दरारे हैं, जिसमें से धरती का उबलता हुआ लावा निकलता है. पानी और लावा जब मिलता है तो गैस का रिसाव होता है. आपको लगेगा कि ऐसी खतरनाक जगह पर तो कोई जीव नहीं रह सकता, पर आप गलत हैं. हाइड्रोथर्मल वेंट में पूरा एक इकोसिस्टम मौजूद है. यहां घोंघा और आयरन शेल जैसे जीव मिल जाते हैं. उबलता टार- ट्रिनिडाड और टोबागो में एक तालाब है, जिसमें पानी नहीं, बल्कि टार है. इसके प्रत्येक आउंस में लाखों माइक्रोब पाए जाते हैं.

जीरो ऑक्सीजन स्लज- ग्रीस, इटली और स्पेन से दूर, मेडिटिरेनियन सागर में की सतह गाढ़ी मिट्टी के स्लज से बनी है. ये बेहद नमकीन भी होती है और इसमें ऑक्सीजन भी नहीं प्रवेश कर सकता. पर यहां भी loriciferans नाम के छोटे मरीन जीव पाए जाते हैं. यहां ऑक्सीजन भी नहीं होती.

अंटार्कटिका रेगिस्तान- रेत के गर्म रेगिस्तानों से दूर, अंटार्कटिका का बर्फीला रेगिस्तान बेहद खतरनाक है, क्योंकि ये इतना ठंडा है कि यहां इंसान का रहना लगभग असंभव है. आपको लगेगा कि इतनी ठंड में जीव भी निष्क्रीय हो जाते होंगे. पर यहां एक्ट्रीमोफाइल माइक्रोब्स पाए जाते हैं.

न्यूक्लियर वेस्ट- न्यूक्लियर वेस्ट में इंसान का जीना असंभव है. उसकी गैस में तो जीव-जन्तु भी नष्ट हो जाते हैं. पर आपको हैरानी होगी कि इस वेस्ट में भी Deinococcus radiodurans नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है. ये जीव बड़े आराम से रेडिएशन को भी झेल लेते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *