विनेश फोगाट ही नहीं, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों के हाथ से भी निकल गए मेडल, पेरिस ओलंपिक में लगा बड़ा झटका

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का सफर 6 मेडल के साथ खत्म हो गया है. कुल 117 भारतीय खिलाड़ी इस बार के ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे. इस बार भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. भारत ने 6 में से 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, विनेश फोगाट के मेडल पर फैसला आना अभी बाकी है. महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम इवेंट में हिस्सा लेने वाली विनेश फोगाट को फाइनल से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था, जिससे हर एक भारतीय का दिल टूट गया. लेकिन पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के अलावा 6 और भारतीय खिलाड़ी मेडल के काफी करीब पहुंचकर चुके गए.
अर्जुन बाबुता
इस बार अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जीत सकते थे. वह बहुत कम अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे. वो शुरुआती 11 राउंड के बाद दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर की दावेदारी में थे, लेकिन 3 खराब शॉट के चलते उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया.
मनु भाकर
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. फिर मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया. लेकिन मनु वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट के शूटऑफ में हारकर बाहर हो गईं. इस तरह मनु अपने तीसरे मेडल से थोड़ा ही चूक गईं और चौथे नंबर पर रहीं.
मीराबाई चानू
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 49 किलोग्राम भारवर्ग में उतरीं मीराबाई पेरिस ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहते हुए बाहर हुईं. वह सिर्फ 1 किलो की वजह से ब्रॉन्ज मेडल जीतने में नाकाम रहीं. पिछली बार मीराबाई चानू ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत
भारत की तीरंदाजी जोड़ी धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत भी मेडल जीतने से सिर्फ 1 कदम दूर रही. मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 6-2 से हराया, जिसके चलते पेरिस ओलंपिक में इनका अभियान भी चौथे नंबर पर खत्म हुआ.
महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका
स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका को भी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को इस मैच में केवल 1 अंक से हार का सामना करना पड़ा था, वरना वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते थे.
लक्ष्य सेन
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी मेडल से कदम दूर रह गए. लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य सेन ने हर सेट में बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद भी वह हार गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *