हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत
सर्दी के मौसम में सबसे ज़रूरी चीज़ लगती है गर्म पानी. अगर गर्म पानी न हो तो न तो नहाने का दिल करता है और न ही बर्तन धोने का. कपड़े धोने के लिए अगर गर्म पानी मिल जाता है तो इससे अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है. लेकिन गर्म पानी के लिए हर कोई गीज़र नहीं खरीद सकता है. गीज़र के महंगे दाम के चलते लोग हीटिंग रॉड घर पर रखते हैं जिससे पानी को गर्म किया जा सके. हीटिंग रॉड 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच मिल जाता है.
इमर्शन रॉड से भी पानी को अच्छे से गर्म किया जा सकता है. हालांकि इसे इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हीटिंग रॉड से कई बार बड़े हादसे हुए हैं. इसलिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते समय किन बातों का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है.
हीटिंग रॉड से पानी गर्म करने के लिए कभी भी किसी मेटल का इस्तेमाल न करें. कोशिश करें कि प्लास्टिक के बाल्टी में ही इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें. मेटल का कोई भी सामान से घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
पानी में डालने से पहले कभी भी स्विच ऑन न करें: जब भी पानी गर्म करना हो तो सबसे पहले रॉड को पानी में डाल दें, फिर उसके बाद ही इसे ऑन करें. कुछ लोग जल्दबाजी में रॉड को पहले ही ऑन कर देते हैं और फिर उसके बाद उसे पानी में डालते हैं. इससे करंट लगने का खतरा बहुत रहता है.
स्विच बंद करने से पहले पानी को हाथ से छूने से बचें: जब तक रॉड से पानी गर्म हो रहा है और स्विच ऑन है तब तक पानी में हाथ न डालें.
रॉड को स्विच ऑफ करने के बाद पानी को छूते समय सावधान रहें और रॉड को पानी से बाहर निकालने के बाद फौरन न छुएं क्योंकि ज़्यादा गर्म पानी आपके हाथ को जला सकता है. आखिर में इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि लोकल हीटिंग रॉड खरीदना कई बार सही नहीं होता है, इसलिए ब्रांडेड रॉड खरीदें, जिससे कि ज़्यादा सिक्योरिटी फीचर मिल सके.