हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार, पूर्व CM बोले- लड़ा हूं, लड़ता रहूंगा

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया है। कई दिनों से ईडी उनसे सवाल-जवाब करना चाहती थी, उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी थी। अब वो एक्शन ले लिया गया है और इसी वजह से झारखंड में सियासी संकट आ गया है।

अभी के लिए जेएमएम ने विधायक दल के नेता के रूप में चंपई सोरेन को चुन लिया है और वे ही अब राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को ईडी ने अरेस्ट किया है। कल जांच एजेंसी उन्हें अदालत के सामने पेश भी करने जा रही है। जब आगे की कस्टडी मिल जाएगी, उसी आधार पर ही जांच भी आगे बढ़ती दिखेगी। वहीं दूसरी तरफ सोरेन की तरफ से भी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है, उन्हें वहां से राहत की कोई उम्मीद है।

वहीं दूसरी तरफ से हेमंत सोरेन की तरफ से गिरफ्तारी के बाद एक ट्वीट भी किया गया है। उस ट्वीट में सोरेन ने लिखा है कि यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं… जय झारखण्ड!

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम सोरेन इस समय एक जमीन घोटाले से जुड़े मामले में फंसे हुए हैं। उन पर आरोप है कि फर्जी नाम-पता के जरिए सेना की जमीन को खरीदा गया था। बताया गया कि 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी। इस मामले में सबसे पहले ईडी द्वारा ही इसीआइआर दर्ज की गई थी और जांच शुरू हुई। इस समय एक आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी सीएम सोरेन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। उस मामले में भी उन्हें बार-बार समन भेजा गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *