Paris Paralympics: योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर मेडल, भारत की झोली में आया 8वां पदक
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. शूटिंग और बैडमिंटन के बाद एथलेटिक्स में भी मेडल आ रहे हैं और इसी क्रम में भारत के योगेश कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत लिया. इसके साथ ही भारत की झोली में पेरिस पैरालंपिक का 8वां मेडल आ गया है. इतना ही नहीं, योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने इससे पहले टोक्यो गेम्स में भी यही मेडल जीता था.
पेरिस के स्टैड डि फ्रांस में हो रहे पैरालंपिक के एथलेटिक्स इवेंट में भारत की झोली में ये मेडल आया. सोमवार 2 सितंबर को हुए एफ-56 कैटेगरी के डिस्कस थ्रो इवेंट में योगेश ने 44.22 मीटर थ्रो के साथ मेडल जीत लिया. खास बात ये है कि योगेश ने अपने पहले ही प्रयास में ये थ्रो किया था, जो उन्हें मेडल जिताने के लिए काफी था.
(खबर अपडेट हो रही है)