IPO लिस्टिंग होते ही पैसे क्यों निकाल रहे लोग, खत्म हो गया धैर्य या जल्दी ज्यादा पैसा कमाने की मची है होड़
IPO Listing:इन दिनों IPO में निवेश करने वाले निवेशकों की बाढ़ है. आए दिन कोई नया आईपीओ बाजार में आता है और उसकी शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग होती है. लेकिन कुछ ही देर या दिन के बाद स्टॉक में गिरावट का सिलसिला दिखना शुरू हो जाता है. ऐसा ही कुछ बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के साथ भी हुआ है. लिस्टिंग होने के 3 दिन तक तो स्टॉक ने तेज रफ़्तार भरी लेकिन चौथे दिन से शेयर में गिरावट आने लगी. ऐसा ही कई और हाल फ़िलहाल में लिस्ट हुए आईपीओ के साथ भी हुआ है.
ऐसे में सवाल उठता है कि IPO लिस्टिंग होते ही क्यों गिरने लगता है स्टॉक? क्या लोगों का धैर्य खत्म हो जाता है या जल्दी ज्यादा पैसा कमाने की होड़ मची है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट…
क्यों पैसा निकालने लगते हैं लोग?
इसकी वजह आईपीओ से तगड़ी कमाई का लालच है. शायद आपको जानकार आश्चर्य होगा कि ज्यादातर निवेशक आईपीओ के तहत शेयर आवंटन के बाद उसमें लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं. अगर आईपीओ ने अच्छा रिटर्न दिया तो 7 दिन के अंदर ही शेयर बेचकर अपना पैसा निकाल लेते हैं. सेबी के एक सर्वे से यह जानकारी मिली है. इसमें कहा गया है कि आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुख अलग-अलग देखने को मिलता है. निवेशक एक सप्ताह के भीतर वैल्यूएशन के हिसाब से आवंटित निर्गम का 54 प्रतिशत हिस्सा बेच देते हैं.
सेबी ने भी किया है सर्वे
सेबी के सर्वे के अनुसार, अच्छी लिस्टिंग गेन वाले आईपीओ से निवेशक जल्द निकल जाते हैं. वहीं घाटे में लिस्टेड शेयरों में बने रहते हैं.जब आईपीओ पर रिटर्न एक सप्ताह के भीतर 20 प्रतिशत से अधिक रहा, व्यक्तिगत निवेशकों ने मूल्य के हिसाब से 67.6 प्रतिशत शेयर बेचे. इसके विपरीत, जब रिटर्न नकारात्मक था, तब निवेशकों ने मूल्य के हिसाब से केवल 23.3 प्रतिशत शेयर बेचे.
बीते दिनों में लिस्टेड स्टॉक का हाल
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में सैमको सिक्योरिटीज के अनुसार बताया गया कि जनवरी 2023 से अब तक एक्सचेंजों पर लिस्टेड 100 से अधिक मेनबोर्ड आईपीओ में से 22 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के दिन 5% से 20% के बीच की अपर सर्किट में बंद हुए थे. लेकिन इनमें से आधे से अधिक शेयर अगले एक महीने में तेजी की गति बरकरार नहीं रख पाए हैं.
वहीं बीते एक महीने में बाजार में 18 कंपनियों के स्टॉक लिस्ट हुए हैं जिनमें से 11 स्टॉक्स लिस्टिंग के पहले महीने में ही 0.4% और 40% तक गिर गए जबकि आठ ने इस अवधि में 7% और 90% के बीच रिटर्न दिया है. विश्लेषकों के मुताबिक, आईपीओ में शार्ट टर्म प्रॉफिट वाले निवेशकों को ज्यादातर लिस्टिंग के दिन ही बिकवाली करनी चाहिए.
इन स्टॉक्स में आने लगी गिरावट
हाल ही में शेयर बाजार में टॉलिन्स टायर्स, श्री तिरूपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और बजाज हाउसिंग फाइनेंस सहित कई कंपनियों के स्टॉक लिस्ट हुए हैं. शेयरों में भी शुरुआती दिन के मजबूत प्रदर्शन के बाद गिरावट आई है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्टिंग के दूसरे हफ्ते में 15 फीसदी तक गिर गए हैं.
कंपनी
लिस्टिंग डेट
लिस्टिंग प्राइस
लिस्टिंग डे क्लोजिंग प्राइस
अपर सर्किट ऑन लिस्टिंग डे
बजाज हाउसिंग
16 सितंबर
150
164.99
10
टॉलिन्स
16 सितंबर
227
238
5
श्री तिरुपति बालाजी
12 सितंबर
92
97.54
5
ओरिएंट टेक्नोलॉजी
28 अगस्त
290
304.45
5
सरस्वती साड़ी
20 अगस्त
200
209.95
5