Netflix के लिए मुसीबत बना टाटा का ये प्लेटफॉर्म, एक सब्सक्रिप्शन में मिलेगा 6 OTT का मजा

औद्योगिक जगत में अलग पहचान रखने वाले रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी छोड़ी हुई विरासत अब उनको याद रखने में मददगार होगी. बीते कुछ दिनों से रतन टाटा का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा ने बुधवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली और इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
रतन टाटा ने 1991 में टाटा संस की कमान संभाली थी, जिसके बाद टाटा संस ने अलग-अलग क्षेत्रों में बिजनेस करना शुरू किया. एंटरटेनमेंट जगत में OTT के बढ़ते दबदबे को देखते हुए टाटा ने अपना Play Binge OTT एग्रीगेटर लॉन्च किया. जहां यूजर्स एक सब्सक्रिप्शन में 6 OTT प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं.
नेटफ्लिक्स के लिए मुसीबत बना Play Binge
कंटेंट के मामले में नेटफ्लिक्स को ज्यादातर यूजर्स सबसे रिच मानते हैं. इसी वजह से देश में नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. नेटफ्लिक्स की इस मोनोपॉली को तोड़ने के लिए टाटा ने Play Binge OTT एग्रीगेटर ऐप लॉन्च किया. जहां यूजर्स अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, डिस्कवरी प्लस, जी5 सोनी लिव, एपल प्लस, एक्सेल सहित दूसरे क्षेत्रीय भाषाओं के OTT प्लेटफॉर्म का मजा केवल एक सब्सक्रिप्शन में ले सकते हैं.

टाटा Play Binge के प्लान्स
टाटा के Play Binge OTT एग्रीगेटर ऐप पर यूजर्स के लिए तीन प्लान मौजूद हैं, जिसमें यूजर्स को सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का मिलेगा. इस प्लान में आपको 4 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा. जिनको आप डिज्नी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, एपल टीवी प्लस, डिस्कवरी प्लस, FC Fancied, सन NXT, aha, CHAUPAL, EPIC ON और Movie Now में से चुन सकते हैं. टाटा Play Binge पर 349 रुपए का सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान में आपको 33 OTT ऐप का एक्सिस मिलेगा. इसके अलावा Play Binge पर 249 रुपए का प्लान भी मौजूद है, जिसमें आपको 6 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा.
कितने डिवाइस पर चला सकते हैं Play Binge?
टाटा Play Binge के एक सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स 4 डिवाइस में Play Binge ऐप चला सकते हैं, जिसमें यूजर्स को स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर Play Binge ऐप पर मनोरंजन करने की सुविधा मिलेगी. टाटा के 199 रुपए और 249 रुपए के प्लान में यूजर्स को हर महीने 1 OTT प्लेटफॉर्म चेंज करने की सुविधा भी मिलती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *