साउथ अफ्रीका दौरा खत्म, अब किस टीम से होगी टीम इंडिया की अगली सीरीज, देखिए पूरा शेड्यूल कब होंगे मुकाबले
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का मुश्किल दौरा टेस्ट सीरीज को बराबर करके खत्म किया. रोहित शर्मा वैसे तो यहां सीरीज जीतकर इतिहास रचने का इरादा लेकर पहुंचे थे लेकिन चूक गए. कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है और यह रिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूट पाया. केपटाउन में भी कोई एशियन टीम कभी नहीं जीती थी जिसे रोहित की कप्तानी वाली टीम ने बदल दिया. अब भारत की अगली टेस्ट सीरीज किस टीम से होगी यह जान लीजिए.
टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ की. महज डेढ दिन में ही मेजबान को धूल चटाते हुए भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की. दो मैचों की सीरीज को एकतरफा जीत से खत्म करना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि रही. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे को खत्म कर घर लौटेगी. अगली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अपने घर पर ही खेलने उतरेगी ।
भारत की अगली टेस्ट सीरीज कब
कप्तान रोहित शर्मा की नजर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर होगी. पिछले दो मौकों पर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट पक्का किया लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई. इस बार वह इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम को इस साल भारत का दौरा करना है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जनवरी के आखिर में शुरू होगी और मार्च तक चलेगी. 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच यह सीरीज खेली जाएगी.
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाना है. दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में आमने सामने होंगी. 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में तीसरा मुकाबला खेला जाना है. 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबले 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है ।