क्या आप अपने हाथ की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं….!आप टैनिंग को दूर करने के लिए लगाए ये home remedy
गर्मी में तेज धूप की वजह से हमारी स्किन बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। विशेष रूप से हम धूप के अंदर जब जाते हैं तो सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे और हाथों पर पड़ता है। इन्हीं से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे। जिनसे आप अपने हाथों की खूबसूरती तो बढ़ा ही पाएंगे बल्कि सनटैनिंग से भी छुटकारा पा सकेंगे। आप इन सभी होम रिमेडीज़ को एक बार घर पर आजमाकर जरूर देखें, जिससे आप 1 हफ्ते में अपनी स्किन की चमक को वापस से देख पाएंगे।
सन टैनिंग से बचने के उपाय
सनटैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में हल्दी एक चम्मच और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। उसे आप पैक के रूप में तैयार करके 20 से 25 मिनट तक लगाएं। उसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से धो लें। आप खुद देखेंगे कि हाथ कितने मुलायम और चमकदार बन गए हैं।
एलोवेरा जेल को पूरी रात हाथों में लगाने से बहुत फायदा होता है। इसके बाद आप सुबह साफ पानी से हाथों को धो लें, इससे सनटैनिंग से राहत मिलती है। एलोवेरा जेल त्वचा से संबंधित सभी बीमारियों के लिए लाभदायक होता है।
बादाम का पेस्ट बनाकर उसे हाथों पर लगाना आपको सनटैनिंग से निजात दिलाएगा। आपको इस पेस्ट को चेहरे और हाथों पर 20 से 25 मिनट तक लगाना होगा। आप खुद देखेंगे कि आपके हाथ की खूबसूरती कैसे चमक रही है।
दही और हल्दी भी एक शक्तिशाली होम रेमेडी हैं जो आपको हाथों की सनटैनिंग से निजात दिलाने में मदद कर सकती हैं। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने हाथों पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। यह होम रेमेडी आपके हाथों को चमकदार बनाने में मदद करेगी।
टमाटर और दही का पेस्ट बनाकर आप अपने हाथों पर लगा सकते हैं। यह हाथों की सनटैनिंग को दूर करने के लिए एक अद्भुत उपचार है। इस उपाय से आप अपनी त्वचा को मुलायम बना सकते हैं। नींबू का रस भी सनटैनिंग से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है।