किंग कोबरा ने नेचुरल तरीके से उतारी अपनी केंचुली, कैमरे में कैद हुआ ये अनोखा नजारा
अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो यहां आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें हम अपने आम जीवन में बहुत कम देख पाते हैं. यही कारण है कि जब कभी ऐसे वीडियो हमारे सामने आते हैं तो हम लोग हैरान रह जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि कैसे एक किंग कोबरा अपनी केंचुली को उतारता है.
दुनियाभर में सांपों की हजारों प्रजातियां हैं. ज्यादातर सांप रंगीन ही और अलग पैटर्न के होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी एक चीज नोटिस की है. सांप अपनी पूरी त्वचा को एक साथ एक टुकड़े में निकाले हैं और ये निकली हुई त्वचा सांप की तरह रंगीन क्यों नहीं होती और ये बाहर निकालते कैसे हैं? अगर नहीं तो इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें किंग कोबरा अपनी केंचुली उतारता नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
King cobra shedding its skin.
📽: pacinthesink/igpic.twitter.com/3hJc2xJgqu
— Wonder of Science (@wonderofscience) January 7, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रहा है और अपनी केंचुली को उतारता जा रहा है. जैसे-जैसे उसके केंचुली उतर रही है उसी दौरान उसकी नई और चमकदार स्किन नीचे से नजर आ रही है. इसी दौरान किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो को एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. बता दें कि एक किंग कोबरा एक साल में तीन से चार बार अपनी स्किन को उतारता है. केंचुली उतारने के बाद सांप की त्वचा की सफाई हो जाती है. किसी प्रकार का संक्रमण हो, तो वह भी ठीक हो जाता है.