राघव को किया जब प्रियंका ने टीका, परिणीति को आई बहन की शादी की याद, शेयर की है निक को हल्दी लगाते हुए की पिक्चर
अभी हाल ही में परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा की सगाई के बाद में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है यहां पर परिणीति चोपड़ा के फैन हो या फिर राघव चड्ढा के समर्थकों दोनों ही इनकी सगाई से बहुत ज्यादा खुश है अभी हाल ही में दिल्ली में कपूरथला हाउस में 13 मई को इन दोनों की सगाई हुई थी यहां राघव चड्ढा की तरफ से आदित्य ठाकरे अरविंद केजरीवाल कपिल सिब्बल और भगवंत मान जैसे बड़े-बड़े पॉलीटिशियन मौजूद थे वही परिणीति की बहन की तरफ से बॉलीवुड बेहतरीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फंक्शन का हिस्सा लिया परिणीति चोपड़ा ने सगाई के बाद में अपनी बहन की और खुद की फोटो को शेयर किया जो कि आप सोशल मीडिया पर खुद देख सकते है।
जब आई परिणीति को प्रियंका की शादी की याद
परिणीति ने फोटो को शेयर करते हुए कहा, “प्रियंका की शादी की फोटोज़ और खुद की शादी की फोटोज़ एक जैसी हैं। पहली पिक्चर में परिणीता प्रियंका की हल्दी की रस्म के साथ अपनी सगाई का एक फोटो कॉलाज शेयर कर रही हैं। उसमें लिखा है कि 2018 में प्रियंका की हल्दी की रस्म के दौरान निक जोनस को हल्दी लगाई गई थी, वहीं 2023 में परिणीति की सगाई के दौरान राघव चड्ढा के माथे पर तिलक लगाने की कार्यक्रम में प्रियंका नजर आ रही हैं।”
शेयर की अनसीन पिक्चर
परिणीति चोपड़ा ने वही दूसरा कॉलाज शेयर किया, जहां परिणीति प्रियंका को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में प्रियंका ने उसको गले लगाया हुआ है। उस साइड में भी पढ़ी लिखी है, “5 साल की दूरी।”
बता दे,कि पढ़ने के लिए राघव के साथ अपनी सगाई की जो भी फोटो शेयर की थी, उन सभी में कभी परिणीति ने अपने परिवार के साथ नया पोज देती हुई दिखाई दी थी, तो कभी वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही थी। एक फोटो में परिणीता राघव के कंधों पर सिर रखकर रोती हुई भी नजर आ रही थी। और एक और तस्वीर में राघव परिणीति को गले लगाते हुए नजर आए। इसके अलावा, एक फोटो में पड़ने पर होने वाली कार और राघव की मां को किस करती हुई दिखाई गई है।