अब यह बल्ब करेगा हीटर का काम, आपका कमरा हमेशा रहेगा गर्म, जानिए इसकी कीमत
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और कई राज्यों में अब कड़कड़ाती सर्दी पड़ने लगी है। ऐसे में लोग या तो रजाई के भीतर, या आग के सामने या फिर रूम हीटर लगा कर उसके सामने बैठ कर आराम करना चाहते हैं। हालांकि, रूम हीटर जैसे उपकरणों के इस्तेमाल से आने वाला बिजली का बिल भी लोगों की परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताने वाले हैं, जो सर्दियों के दिनों में आपके काफी काम आ सकता है।
एक बल्ब जो कमरे को कर देगा गर्म
दरअसल ये Infrared Heating lamps हैं, जिसमें एक गर्म बल्ब होता है, जो इन्फ्रारेड विकिरण उत्सर्जित करता है। ये बल्ह काफी फिलामेंट तापमान पर काम करता है और विकिरण का एक बड़ा प्रतिशत पैदा करता है जो तब हीटिंग प्रक्रिया के लिए उपयोगी होता है। इसे आप अपने कमरे में लगा कर सर्दी में भी कमरे को गर्म रख सकते हैं।
Infrared Heating lamps ज्यादातर औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए हीटिंग और रेडिएंट हीटिंग के निर्माण में उपयोग किए जाते हैं। इसके अलावा, इन लैंपों का उपयोग रात के अंधेरे में उजाले के लिये भी किया जाता है।
कई तरह से आयेगा काम
इन्फ्रारेड लैंप का उपयोग पीठ दर्द, गर्दन दर्द और जोड़ों के दर्द जैसे तीव्र और पुराने दर्द से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए किया जाता है। आज के तनावपूर्ण माहौल में लंबे समय तक काम करने के कारण लोग तीव्र और पुराने दर्द से पीड़ित हैं। इन लैंपों का उपचार, दंत चिकित्सा प्रयोगशालाओं आदि के संदर्भ में चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक उपयोग होता है।
Infrared Heating lamps का उपयोग आप एक हीटर के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं, जो सर्दियों में आपके काफी काम आयेगा। इसके लिये आपको ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी। अगर आप मार्केट जाकर नहीं खरीदना चाहते, तो हम आपको बता दें कि आप घर बैठे इसे ऑनलाइन भी ओर्डर कर सकते हैं।
सिर्फ इतनी कीमत
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp मौजूद है, जिसकी कीमत सिर्फ 999 रूपये हैं। आप एमजन पर इसे चेक कर सकते हैं। यह सेरेमिक हीटिंग लैंप है और नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है। ये आपके कमरे को काफी गर्म रखेगा। ऐसे में जब आप दिन भर का काम कर अपने कमरे में जायेंगे, तो आपको काफी आराम महसूस होगा और तो और इसका बिजली बिल भी आपकी चिंता का कारण नहीं बनेगा।