सड़क पर स्कूटी दौड़ा रहे थे 13 साल के बच्चे, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो दिखाई ऐसी हेकड़ी
भारत में पिछले कुछ सालों से हादसे के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसकी वजह साफ़ है. जैसे-जैसे लोगों के पास पैसे आते गए, वो गाड़ियां खरीदते जा रहे हैं. सड़कों पर बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण हादसों में भी बढ़त देखने को मिली है. इस वजह से लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति अवेयर किया जाता है. भारत में सड़कों पर वाहन चलाने को लेकर कई नियम बनाए गए हैं. इसमें से एक है वाहन चलाने को लेकर मिनिमम एज.
भारतीय कानून के मुताबिक़, अगर बिना गियर के वाहन चलाया जा रहा है तो मिनिमम एज सोलह साल होनी जरुरी है. वहीं गियर वाले वाहन चलाने के लिए अट्ठारह साल का होना जरुरी है. यानी स्कूटी चलाने के लिए सोलह साल का होना अनिवार्य है. साथ ही चलाने वाले के पास लर्नर लाइसेंस भी होना चाहिए. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेरह साल के बच्चों को स्कूटी दौड़ाते देखा गया.
आए ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें दो बच्चों को स्कूटी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा. ये बच्चे सड़क पर बेधड़क स्कूटी दौड़ा रहे थे. उन्हें देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने किनारे खड़ा करवाया. पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी शुरू की. जब ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों से उनके पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा तो बच्चे पुलिसवाले से ही उसका मोबाइल मांगते नजर आए.
चबाते रहे च्युइंग गम
वीडियो में ट्रैफिक पुलिस बच्चों को समझाता नजर आया. वो लगातार उन्हें कह रहा था कि इतनी कम उम्र में स्कूटी नहीं चलाते. जहां ट्रैफिक पुलिस बच्चों को समझा रहा था, वहीं दोनों बच्चे च्युइंग गम खाने में बिजी नजर आए. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोग हैरान रह गए. उन्हें सिर्फ बच्चों का एटीट्यूड नजर आया. एक यूजर ने लिखा कि इन बच्चों पर कोई असर नहीं हो रहा है. ये तो पुलिस वाले को ही एटीट्यूड दिखा रहा है.