पार्टनर के साथ इस तरह घर पर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, हमेशा रहेगा याद
7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. वैसे तो प्यार के लिए किसी खास मौके या दिन की जरूरत नहीं होती है. लेकिन फिर भी प्रेमी वैलेंटाइन वीक का इंतजार बहुत बेसब्री से होता है.
इन दिनों में लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए बहुत कुछ करते हैं. इसके लिए लोग कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन कई लोगों का शेड्यूल इतना बिजी होता है कि वो घूमने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में वो पार्टनर के साथ घर पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
तो इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए घर पर सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और इस मौके को बहुत खास बना सकते हैं. जिसके लिए हम आपको कुछ युनिका आइडिया बताने जा रहे हैं.
कपल्स घर पर इस तरह करें वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट
कैंडल लाइट डिनर
घर पर एक रोमेंटिक कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हो. इसके लिए आपको घर में सही से डेकोरेशन करनी होगी. जिसमें आप कैंडल, लाइट और फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ अगर रोमांटिक सॉन्ग पर पार्टनर के साथ डांस हो जाए तो आपकी शाम और भी ज्यादा बेहतर बन सकती है.