जंगल के बीच छुपा था खंडहर जैसा घर, अंदर नजर आया ऐसा ‘खजाना’, लाखों में निकली कीमत!
बहुत से लोगों को ये जानने का मन होता है कि अगर कोई चीज किसी दशा में है, तो वो आखिर उस दशा में क्यों है. कभी आपकी नजरों के सामने कोई खंडहर आया होगा, कभी कोई वीरान सी इमारत नजर आई होगी. आपको लगा होगा कि आखिर उसके अंदर क्या है. पर शायद आपने वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटाई होगी. मगर कुछ लोग वहां जाने की हिम्मत जुटा लेते हैं. इन लोगों को अर्बन एक्सप्लोरर (Urban Explorer found car graveyard) कहते हैं. हाल ही में एक अर्बन एक्सप्लोरर को एक खंडहर जैसा घर जंगल में दिखा, जिसके अंदर जब वो गया, तो उसे ऐसा ‘खजाना’ मिला, जिसकी कीमत लाखों में थी.
LordExplores नाम के यूट्यूबर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जंगलों के बीच मौजूद एक घर को एक्सप्लोर कर रहा है. वो एक अर्बन एक्सप्लोरर है. जैसा हमने पहले बताया, अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं, जो शहरों या घनी आबादियों के बीच मौजूद खंडहरों या सुनसान पड़ी जगहों पर जाते हैं और बताते हैं कि वहां क्या था या फिर अब वहां का हाल कैसा है.घर के अंदर से मिली कारें
घर में शेवर्ले की बिस्केन कार थी जो अमेरिका में 1958 से 1972 के बीच बनती थी. ये कार 53 लाख तक की होती थी. कुछ कारें 1940 के दशक की थीं और शख्स उन्हें पहचान ही नहीं पाया. कुछ लोगों ने कहा कि वो फोर्ड कंपनी की कोई पुराने मॉडल की कार रही होगी. ये कारें कबाड़ हो चुकी थीं, पर इतनी विंटेज थीं कि अगर उन्हें ठीक कराकर आज के वक्त में कोई बेच दे, तो शायद करोड़ों रुपये उनसे कमा ले. घर का भी हाल काफी बुरा था. इस वीडियो को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.