CAA लागू होने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने छात्रों से कही ये जरूरी बात

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. यानी पूरे देश में अब सीएए (CAA) लागू हो गया है. इस कानून के लागू होने से तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थी (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) अब भारत की नागरिकता ले सकेंगे. अधिसूचना लागू होने के बाद दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अलर्ट है.

जेएनयू ने छात्रों से की अपील

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सीएए लागू होने के बाद संस्थान के छात्रों MS अपील करते हुए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में जेएनयू ने छात्रों से सतर्क रहने और परिसर में शांति बनाए रखने की बात कही है. एडवाइजरी में कहा गया कि परिसर में चल रही छात्रों की चुनाव प्रक्रिया और छात्र निकायों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर, परिसर के सभी हितधारकों से सतर्क रहने और परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने में योगदान देने की अपील की जाती है.

यह केंद्र के कदम के संबंध में जारी किया गया है. प्रशासन परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश नहीं करेगा. परिसर के सभी हितधारकों से ऐसी सभी गतिविधियों से दूर रहने की अपील का जाती है. बता दें कि साल 2019 में JNU छात्रों और शिक्षकों ने CAA, VC, NRC के विरोध में मार्च निकाली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *