Kashi Darshan: अयोध्या आने वाले श्रद्धालु कम समय होने पर भी कर सकेंगे काशी दर्शन, 5 प्रमुख स्थलों को किया गया योजना में शामिल

धार्मिक और आध्यात्मिक शहरों में पर्यटन बढ़ाने की दिशा में योगी सरकार एक अहम पहल करने वाली है. सिर्फ 500 रुपए में श्रद्धालुओं-पर्यटकों को काशी दर्शन कराने की योजना तैयार की गई है.

काशी दर्शन के लिए पास बनेगा जिससे एसी इलेक्ट्रिक बस से काशी के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. ये योजना जल्द ही शुरू होने वाली है.

दरअसल, यूपी में अयोध्या-काशी-मथुरा समेत धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों में पर्यटक और और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते खास योजना तैयार की गई है. इस टूर में काशी के प्रमुख 5 स्थलों को शामिल किया जाएगा. काशी दर्शन के इस टूर का संचालन वाराणसी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (city transport services limited) करेगा. जिसमें इलेक्ट्रिक AC बस से काशी दर्शन कराया जाएगा.

वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू होगी

काशी दर्शन सेवा वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. जिससे यहां ट्रेन से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक या दूसरे राज्यों के लोग इसका लाभ ले सकें. वहीं पर निर्धारित शुल्क से उनका काशी दर्शन का ये पास बन जाएगा. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. बस में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

5 स्थलों के भ्रमण से होगी शुरुआत

500 रुपए से काशी दर्शन के लिए 5 स्थलों को चुना गया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी के कोतवाल काल भैरव, दुर्गा मंदिर, संकटमोचन का दर्शन कराया जाएगा. काशी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु काशी की छवि बनाते हैं उसमें काशी के घाट होते हैं. उनको इसका अनुभव मिले इसके लिए इस संक्षिप्त काशी दर्शन योजना में भी ‘नमो घाट’ को शामिल किया गया है. नमो घाट को हाल ही में विकसित किया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *