Samsung Galaxy A55 5G फोन 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च से पहले यहां आया नजर
Samsung की पॉपुलर मिडरेंज स्मार्टफोन सीरीज A के अंदर एक और, लेटेस्ट एडिशन Galaxy A55 5G के रूप में होने जा रहा है। इस फोन को लेकर अफवाहें पिछले काफी समय से जारी हैं। फोन मार्च में लॉन्च होने के लिए संभावित है। इसके पहले इसके कई स्पेसिफकेशंस भी लीक में सामने आ चुके हैं। फोन को अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हो जाती है। आइए जानते हैं डिटेल्स
Galaxy A55 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है जिसे एक और महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया है। इसका मॉडल नम्बर यहां SM-A556E मेंशन (via) है। डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस यहां पता चल रहे हैं। इसमें Exynos 1480 चिपसेट होगा जिसके साथ सैमसंग का Xclipse 530 GPU भी पेअर्ड होगा। इसके साथ में 8जीबी तक रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित सैमसंग के OneUI पर रन करेगा। लेकिन अभी वनयूआई के वर्जन के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें 1080p रिजॉल्यूशन बताया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 13:6 बताया गया है। स्क्रीन डेंसिटी 450 DPI बताई गई है। फोन की बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 5000एमएएच बैटरी कैपसिटी होगी जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा रियर साइड में मिलने वाला है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तीसरे सेंसर के रूप में होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन इससे पहले कई और सर्टिफिकेशंस में नजर आ चुका है जिसमें TENAA, NBTC, MIIT, FCC, TKDN, SIRIM आदि शामिल हैं। यह Galaxy A54 का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने मार्च 2023 में लॉन्च किया था।