Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं एडवांस्ड AI फीचर्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। सैमसंग के पेटेंट के लिए एक आवेदन से यह संकेत मिला है। इस तरह का फीचर GalaxyAI सुइट में पहले से मौजूद है। पेटेंट के इस आवेदन से कुछ नए फंक्शंस का भी पता चल रहा है।

इस बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन Chosun Biz की एक रिपोर्ट (टिप्सटर @Tech_Reve के जरिए) में बताया गया है कि कंपनी की ओर से दिया गया यह पेटेंट का आवेदन कोरिया इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर दिखा है। यह एक AI टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराने के लिए दाखिल किया गया है जिससे Samsung Gauss के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट समरी तैयार की जा सकती है। Samsung Gauss नेटिव लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और GalaxyAI का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 को जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए अपने क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy Z Flip 5 में 3.4 इंच की बाहरी स्क्रीन थी। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 8 GB का RAM है। हाल ही में टिप्सटर Anthony (@TheGalox) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy Z Flip 6 में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 3.9 इंच की बाहरी स्क्रीन और 6.7 इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके डिस्प्ले में Gorilla Glass Armor कोटिंग दी जा सकती है। इसमें हिंज और इंटरनल लेआउट में कुछ सुधार हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *