Dungarpur: बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मारा, घर में गड्ढा खोद दफनाया… ऐसे हुआ खुलासा

राजस्थान में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को घर के अंदर ही दफना दिया. जब घर से बदबू आने पर भाइयों ने गड्ढे की खुदाई करवाई तो पिता का शव देखा तो चौंक गए. यह घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा सामीतेड़ा फला गांव में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया.

डिप्टी राजकुमार राजोरा के अनुसार बताया कि मृतक राजेंद्र बरंगा अपने छोटे बेटे चुन्नीलाल के साथ घर में रहते थे और उसका छोटा भाई प्रकाश, मां के साथ अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था और दो अन्य बेटे पास में ही घर में रहते थे. जब पिछले कुछ दिनों से पिता नजर नहीं आए तो पास के रहने वाले दो भाइयों ने उसके छोटे भाई और मां को फोन पर सूचना दी कि उनके पिता को 18 मार्च से किसी ने नहीं देखा है.

गड्ढे में मिला था पिता का शव

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मृतक की पत्नी और उसका छोटा बेटा प्रकाश गांव आए और घर के अंदर जाकर देखा तो वहां से जोरदार बदबू आ रही थी. जब छोटे बेटे चुन्नीलाल से पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता के साथ उसका झगड़ा हो गया था जिस पर उसने पिता की हत्या कर दी. छोटे बेटे ने इशारा करते हुए पिता के शव को घर के अंदर ही गड्ढे में दफनाया. तीनों बेटों ने उसके द्वारा बताई हुई जगह से मिट्टी हटाई तो उसे गड्ढे में पिता का गड़ा हुआ शव मिला जिसे देखकर भाई भी चौंक गए.

सिर पर थे चोट के निशान

पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले वहीं घटना की जानकारी जैसे ही गांव में मिली तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. वहीं पुलिस आरोपी चुन्नीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक को हिरासत में लिया गया है. झगड़े को लेकर असली वजह क्या थी इसका पता लगाया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *