Onion Price: अब नहीं रुलाएगा प्‍याज, कीमत पर लगाम लगाने के ल‍िए सरकार ने तैयार किया नया प्लान

सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई थी।

सरकार का यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि प्याज के उत्पादन में बड़ी गिरावट की आशंका है। ऐसे माहौल में अगर निर्यात होता तो घरेलू बाजार में प्याज की कीमत बढ़ सकती थी।

नोटिफिकेशन हुआ जारी:

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक नोटिफिकेशन में कहा, ”प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।” बता दें कि डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर फैसले करती है।

कुछ मामलों में मिलती है छूट

अंतर-मंत्रालयी समूह से मंजूरी मिलने के बाद मित्र देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति कुछ विशेष मामलों में दी जाती है। सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के जरिए संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है।

प्याज पर सरकार ने लिया था ये फैसला

केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2023 में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर प्याज स्टॉक की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था।

बीते दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं कि सरकार इस साल अपने बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है।

इसका उपयोग कीमत बढ़ने की स्थिति में उसे काबू में करने के लिए किया जा सकता है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पिछले साल पांच लाख टन का बफर स्टॉक बनाया था। इसमें से एक लाख टन अभी भी उपलब्ध है।

उत्पादन में गिरावट के अनुमान

सरकार की बफर स्टॉक बनाने की योजना 2023-24 में प्याज के उत्पादन में गिरावट के अनुमान के बीच आई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक प्याज का उत्पादन 2023-24 में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है,

जबकि पिछले साल यह लगभग 302.08 लाख टन था। आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में प्याज का उत्पादन 316.87 लाख टन रहा था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *