एक बल्‍ब बदलने के ल‍िए मिलते हैं 16 लाख, 1500 फीट ऊपर चढ़ता ये शख्‍स, आप भी करना चाहेंगे ये नौकरी

एक ओर जहां नौकरी के ल‍िए मारामारी है. प्रोफेशनल्‍स कम पैकेज की वजह से परेशान रहते हैं. वहीं, दुनिया में कई ऐसी नौकर‍ियां हैं, ज‍िनमें काम तो बहुत कम है, मगर पैसा जबरदस्‍त. आज हम आपको ऐसी ही एक नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं. क्‍या आप सोच सकते हैं क‍ि बल्‍ब बदलने के ल‍िए कोई कंपनी लाखों रुपये का भुगतान करे? नहीं न, क्‍योंकि ये तो कई भी कर सकता है. मगर एक शख्‍स को सिर्फ एक बल्‍ब बदलने के ल‍िए 16 लाख रुपये मिलते हैं. उसकी डिमांड इतनी ज्‍यादा है क‍ि कई कंपन‍ियां लाइन लगाकर खड़ी हैं. करोड़ों का पैकेज ऑफर कर रही हैं. क्‍या आप भी करना चाहेंगे ये नौकरी.

इस शख्‍स का नाम केविन श्मिट (Kevin Schmidt) है. केविन सिओक्स फॉल्स टॉवर और कम्युनिकेशंस के लिए काम करते हैं और उनके कम्‍युन‍िकेशन टावर के बल्‍ब बदलते हैं. एक बार बल्‍ब बदलने के ल‍िए कंपनी उन्‍हें 16 लाख रुपये पेमेंट करती है. आप सोच रहे होंगे क‍ि ऐसा कौन सा काम है? लेकिन यह इतना आसान भी नहीं. केव‍िन को 1,500 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ना होता है. उनके ल‍िए यह बाएं हाथ का खेल है, क्‍योंकि अक्‍सर वे इसे करते हैं, लेकिन हममें से कई लोग ऐसा करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकते.

केव‍िन 8 साल से कर रहे काम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्‍ल‍िप से आप इसे बेहतर समझ सकते हैं, जिसमें श्म‍िट एक टावर पर बल्‍ब बदलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो काफी पुराना है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. अब तक 10 लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. एक लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले हैं. तब श्मिट ने कहा था, मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना वायरल हो जाएगा. क्‍ल‍िप में केविन को 1,500 फीट (457 मीटर) की चोटी पर बल्‍ब बदलते हुए आप देख सकते हैं. केव‍िन 8 साल से भी अध‍िक समय से यह काम नियमित तौर पर कर रहे हैं. उन्‍हें देखकर आप कहेंगे क‍ि ये क‍िसी सुपरहीरो से कम नहीं.

लोगों ने पूछा-आपको डर नहीं लगता

आप सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर इतनी ऊंचाई पर ये बल्‍ब लगाए क्‍यों जाते हैं, तो बता दें क‍ि टावर में बल्‍ब इसल‍िए लगते हैं ताकि कोई विमान इनसे आकर टकरा न जाए. लाल रंग के ये बल्‍ब विमान संचालकों को आगाह करते हैं क‍ि आगे टावर है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि केव‍िन के पास 8 टावरों की जिम्‍मेदारी है. लगाने के बाद टावरों के ऊपर खड़े होकर वे सेल्‍फी भी लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हैं. यह इतना रिस्‍की है क‍ि जरा सभी लापरवाही भी जान ले सकती है. केविन कहते हैं क‍ि ये नौकरी उन्‍हें मानस‍िक तौर पर फ‍िट रखती है. साल में सिर्फ 2 बार ही टावर पर चढ़ना होता है. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्‍हें यह करता देख दंग हैं. कई लोगों ने तो पूछ ल‍िया-आपको डर नहीं लगता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *