जहाज पर फंसे 17 भारतीयों में एक महिला भी; परिजन बोले- शुक्रवार को हुई थी आखिरी बार बात
ईरानी नौसेना द्वारा कब्जे में लिए गए इस्राइली अरबपति के जहाज पर सवार 17 भारतीयों में केरल की एक महिला भी है। उसके परिवारीजनों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। महिला का नाम एंटेसा जोसेफ है।
उसके परिजनों ने एक वीडियो में कहा कि वह भी ईरानी नौसेना के कब्जे वाले मालवाहत जहाज के चालक दल में शामिल थी। हालांकि केरल सीएम द्वारा विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में उसका कोई जिक्र नहीं किया गया।
इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि शुरू में उन्हें महिला की मौजूदगी के बारे में नहीं पता था, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया। सीएम ऑफिस के अधिकारी ने यह भी कहा कि अनिवासी केरलवासी मामलों के विभाग (एनओआरकेए) को भी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि महिला का परिवार त्रिशूर का रहने वाला है। उसके पिता ने कहा कि केरल सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में उनकी बेटी का नाम न होने से उन्हें पीड़ा हुई। पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की वर्तमान स्थिति के बारे में राज्य या केंद्र सरकार से कोई अपडेट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जहाज की मालिक कंपनी ने ही मुझे बताया है कि मेरी बेटी सुरक्षित है। महिला के पिता ने आगे कहा कि उनकी आखिरी बार अपनी बेटी से शुक्रवार को बात हुई थी। उन्होंने कहा कि वह हर सुबह नियमित रूप से फोन करती है। जब घटना वाले दिन उसने ऐसा नहीं हुआ, तो हमने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। फिर दोपहर में जहाज की मालिक कंपनी ने फोन किया और हमें बताया कि क्या हुआ।
इस बीच, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने एलान किया है कि तेहरान जल्द ही भारत के अधिकारियों को उसके 17 लोगों से मुलाकात करने की अनुमति देगा।
यह है मामला
ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में भारत की ओर आ रहे इस्राइली अरबपति के इस जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था। इस जहाज पर 17 भारतीय सवार थे। सबसे पहले हेलीकॉप्टर से इस्राइली जहाज पर हमला किया गया था और इसके बाद ईरान की नौसेना ने इस पर कब्जा कर लिया था। इस जहाज का नाम एमएससी एरीज है और उसे आखिरी बार शुक्रवार को दुबई से होर्मुज की ओर जाते हुए देखा गया था। बताया गया है कि जहाज ने अपना ट्रैकिंग डाटा बंद किया हुआ था। इस्राइल के जहाजों द्वारा इस क्षेत्र से गुजरते समय अक्सर ट्रैकिंग डाटा बंद कर दिया जाता है।
तेहरान से सहायता का अनुरोध
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन और इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज से फोन पर बात की थी। रविवार शाम हुई बातचीत में ईरान-इस्राइल संघर्ष की वजह से बने हालात पर चर्चा की गई थी। इस दौरान ईरान द्वारा कब्जे में लिए गए जहाज पर मौजूद 17 भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर भी चर्चा बात हुई थी। इसके साथ ही तेहरान से सहायता का अनुरोध किया था।