Headphones ने बिगाड़ी हालत, रात भर लगाकर रखती थी महिला, मिला जिंदगी भर का जख्म

दुनिया में बहुत से लोगों को हेडफोन लगाकर गाने सुनना बहुत पसंद होता है. कई लोग तो इस हद तक इस चीज के आदी होते हैं कि वे बिना हेडफोन या ईयरफोन के घर से तक नहीं निकलते. सफर दूर का हो या दफ्तर तक का ऐसे लोग बिना हेडफोन के एक पल नहीं रहना चाहते. लेकिन यही आदत किसी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ ही हुआ.

दो सालों से हर रात हेडफोन लगाकर सोती थी

चीन की एक महिला को रोज रात में हेडफोन में म्यूजिक सुनने की आदती थी. वह म्यूजिक चलाकर सो जाती थी और सारी रात उसके कान में गाना बजता था. वह लगभग दो सालों से लगातार ऐसा कर रही थी. शेडोंग की रहने वाली वांग लोकल फर्म में सेक्रेटरी के रूप में काम करती है. हाल में उसे सुनने में दिक्कत होने लगी तो वह डॉक्टर के पास जांच के लिए पहुंची. यहां उसे पता लगा कि बाएं कान में उसे परमानेंट न्यूरोलॉजिकल हीयरिंग डेमेज हो गया है.

महिला ने कथित तौर पर अपने डॉक्टर को बताया- ‘जब मैं कॉलेज में थी, मुझे म्यूजिक सुनते हुए सो जाना पसंद था. एक बार जब मैंने इसे सुनना शुरू किया तो मैं पूरी रात हेडफोन लगाकर सोने लगी. यह एक आदत बन गई थी और मैं लगभग दो साल से ऐसा कर रही हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *